Movie Name/Album Name- यस बॉस
Singer(s)- अभिजीत भट्टाचार्य
Song Lyrics- जावेद अख्तर
Composer- जतिन पंडित
Director- जतिन पंडित
Music Label- वीनस
Starring/Cast – शाहरुख़ खान
Released Date- १८थ जुलाई
यस बॉस – जाता है तू कहा lyrics
जाता है तू कहा
जाता है तू कहा
जाता है तू कहाँ रे
बाबा जाता है तू कहाँ
सुन प्यारे सुन प्यारे
रुक जरे रुक जरे
दुनिया के बड़े टेढ़े ये रास्ते
खतरे ही खतरे है तेरे वास्ते
जाता है तू कहा
जाता है तू कहाँ रे
बाबा जाता है तू कहाँ
दुनिया में
आजकल ऐसी भी लूट है
कहने को प्यार है
समझो तो झूठ है
देख तू लुटाने लगा
तेरा हाथ है किसके हाथों में
जाता है तू कहा
जाता है तू कहाँ रे
बाबा जाता है तू कहाँ
प्यार का जो करते है
शोर ध्यान है तेरा जिनकी और
ा मई बताओ कौन है
वो रात में डाकू दिन में चोर
जाता है तू कहा
जाता है तू कहाँ रे
बाबा जाता है तू कहाँ
हाथ जोडू तेरे पदु तेरे पाइया
छोड़ के ना जा
मुझे छोड़ के मेरी बैया
सुन ले मेरी अर्ज ो साजनवा
पूछे तोसे मेरा मनवा
जाने वाले ये तो बता
जाने वाले ये तो बता
जाता है तू कहा
जाता है तू कहाँ रे
बाबा जाता है तू कहाँ
जान ले तू जो बात कहु इसारो में
बिकते है ईमान यहाँ बाज़ारो में
अजाने तू न जाने कोई
जाल फैला तेरी राहों में
कोई बात है तेरी बातों में
तू ये जान ले बातो बातो में
जाता है तू कहा
जाता है तू कहाँ रे
बाबा जाता है तू कहाँ
फैसला तुझको आज करना है
डूब जाना है या उभरना है
उस तरफ झूठ है दिखावा है
इस तरफ प्यार का बुलावा है
उस तरफ लालची निगाहें है
इस तरफ मेरे दिल की राहें है
जाता है तू कहा
जाता है तू कहाँ रे
बाबा जाता है तू कहाँ
सुन प्यारे सुन प्यारे
रुक जरे रुक जरे
दुनिया के बड़े टेढ़े ये रास्ते
खतरे ही खतरे है तेरे वास्ते
जाता है तू कहा
जाता है तू कहाँ रे
बाबा जाता है तू कहाँ
जाता है तू कहा
जाता है तू कहाँ रे
बाबा जाता है तू कहाँ.
https-//www.youtube.com/watch?v=cpu6jieDSU0