Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Movie Name/Album Name- ज़िद्दी
Singer(s)- लता मंगेशकर
Song Lyrics- प्रेम धवन
Composer- खेमचंद प्रकाश
Director- खेमचंद प्रकाश
Music Label- सारेगामा
Starring/Cast – देव आनंद
Released Date- १३थ जुलाई
ज़िद्दी – जादू कर गए lyrics
जादू कर गए
जादू कर गए किसी के नैना
के मन मोरे बस में नहीं
जादू कर गए किसी के नैना
के मन मोरे बस में नहीं
जादू कर गए किसी के नैना
सपनों में खो गयी मैं
क्या किसी की हो गयी मैं
सपनों में खो गयी मैं
क्या किसी की हो गयी मैं
कैसे ये भेद छुपाऊँ
के मन मोरे बस में नहीं
जादू कर गए किसी के नैना
बिंदिया लगाउंगी मैं
मेहँदी रचाऊँगी मैं
बिंदिया लगाउंगी मैं
मेहँदी रचाऊँगी मैं
दूर खड़ी शरमाऊं
घूँघट में मुसकाउन
के मन मोरे बस में नहीं
जादू कर गए किसी के नैना
जिन नैनं से नैन मिलाए
जिन नैनं से नैन मिलाए
उनको रोता छोड़ न जइयो
जिन नैनं से नैन मिलाए
उनको रोता छोड़ न जइयो
तुमने जिसमे प्रीत जगायी
तुमने जिसमे प्रीत जगायी
उस मानवा को तोड़ न जइयो
तोड़ न जइयो
तुम बिन चैन न पाऊँ
के मन मोरे बस में नहीं
जादू कर गए किसी के नैना
के मन मोरे बस में नहीं
जादू कर गए किसी के नैना.
https-//www.youtube.com/watch?v=MryU0sWrUH0