जाने नहीं देंगे – ३ इडियट्स lyrics

Movie Name/Album Name- ३ इडियट्स
Singer(s)- सोनू निगम
Song Lyrics- स्वानंद किरकिरे
Composer- शांतनु मोइत्रा
Director- शांतनु मोइत्रा
Music Label- टी-सीरीज
Starring/Cast – आमिर खान
Released Date- २५थ दिसंबर

३ इडियट्स – जाने नहीं देंगे lyrics

जाने नहीं देंगे तुझे
जाने तुझे देंगे नहीं
जाने नहीं देंगे तुझे
जाने तुझे देंगे नहीं
चाहे तुझको रब बुला ले
हम न रब से डरनेवाले
राहों में डटके खड़े है हम
यारों से नजरें चुरा ले
चाहे कितना दम लगा ले
जाने न तुझको ऐसे देंगे हम
जाने नहीं देंगे तुझे
जाने तुझे देंगे नहीं

दो कदम का यह सफर है
उम्र्र छोटी सी डगर है
इक कदम में लड़खड़ाये क्यूँ
सुन ले यारों की यह बातें
बीतेंगी सब घुम की रातें
यारों से रूठा है साले क्यों
जाने नहीं देंगे तुझे
जाने तुझे देंगे नहीं
जाने नहीं देंगे तुझे
जाने तुझे देंगे नहीं

माँ ने खत में क्या लिखा था
जिए तू जग जग यह कहाँ था
चार पल भी जी न पाया तू
यारों से नजरें मिला ले
इक बार तू मुस्कुरा दे
उठ जा साले यूं सताता है क्यों
जाने नहीं देंगे तुझे
जाने तुझे देंगे नहीं
जाने नहीं देंगे तुझे
जाने तुझे देंगे नहीं
जाने नहीं देंगे तुझे
जाने तुझे देंगे नहीं.

Leave a Reply