तक़दीर न शिकवा
न मुक़द्दर का गिला है
खुद काट दे तक़दीर ने
किस्मत में लिखा है
जा तेरे मुकद्दर में
हसि है ना ख़ुशी है
किस्मत यही है
हाय तेरे मुकद्दर में
हसि है ना ख़ुशी है
किस्मत यही दी है
जा तेरे मुकद्दर में
आराम से बस्ती रहे
धनवानों की दुनिया
इसी ने गरीबो को दूना
है अश्क़ महाना
ए मालिक दुनिआ तेरा
इंसाफ यही है
किस्मत में लिखा है
जा तेरे मुकद्दर में
हसि है ना ख़ुशी है
किस्मत यही दी है
हम पर तेरी दुनिया ने
सितम क्या नहीं ढाये
दिल जल गया अरमान जल
तुम काम न आये
क्या याद करेंगे मेरा
भगवन भी कोई है
किस्मत यही दी है
हाय तेरे मुकद्दर में
हसि है ना ख़ुशी है
किस्मत यही दी है
जा तेरे मुकद्दर में.
जेवरात – जा तेरे मुकद्दर में lyrics
Movie/album- जेवरात
Singers- लता मंगेशकर
Song Lyricists- हबीब सरहदी
Music Composer- हंसराज बहल
Music Director- हंसराज बहल
Music Label- सारेगामा
Starring/Cast- मीणा
Release on-