Kartavya.
Song Title: Jiya Lage Na
Lyrics: Muhfaad
Singer: Muhfaad
Music: Kartavya
Music Label: Be A Muhfaad
Jiya Lage Na Lyrics in Hindi
मेरे पास कला और सच दोनो शक्ति है
ज्ञान देना छ्चोड़ दिया दुनिया ये बचती है
करो माफ़ बोलो जाई गंगा मैया की
कोई बात नही जाग जाती कभी कभी भक्ति है
लोग बोले माँगी क्यूँ माफी
गंगा तो मैली है पहले से काफ़ी
तुमने तो बोला था मुहावरे की तरह
यही लोग हागें मूटें ना है शरम ज़रा भी
अष्ठियाँ लेके मैने दादा दादी अपने
गंगा में बहाए दफनाई नही कफनें
मुहफ़ाद ने मूह बंद क्या किया तो
सभी ये लोग लगे क्या क्या ही बक्कने
घेरना तो चाहा इन्न सब ने
सोचा कलाकार हूँ लगूंगा मैं भी दबने
वास्तव में नास्तिक मैं ही तो उपर वाला हूँ
पैदा मा बाप ने किया था ना की रब ने
तेरी औकात की झोली में चिल्लर जमा
अनपढ़ है सोच और ये जाहिल ज़ुबान
बेशरम पाना तू बैठा धरम बना
भले गरम तवा फुल्के नरम तेरे करम गवाह
मुहफ़ाद चुप गौरव बोले मूह पे
धरम इंसानियत कला में वो डूबे
कलाकार बाद में है पहले इंसान हूँ
सला कोई कुच्छ भी बोले दे और मैं चुप राहु!
क्यूँ बे?
जिया लगे ना..
जिया लगे ना..
सीख गया वक़्त से ये एहसान है गैरों के
चाहते रोकना तहे उनसे पर रुका ना मैं रोके
था बेरह मुसाफिर मंज़िलो की छ्चोड़ी आस ना
तो रास्ता खड़बखुद ये नीचे आने लगा परो के
पड़ता फराक ना जो सीखा परखना
छलके तलवे घिस गये ज़मीन छूटा तखना
मुझको रख लो तुम ज़ुबान पे या दिल में दो पनाह
गिरा दो काट हाथ पेर पर मैं भुला ना सरकना
आना है सबको पहले इस्तान पे
दूसरो के कंधे चढ़के मूट’ते ये कान पे
आता इनको रास ना जो कोई निकले इनसे बेहतर
इनसे ज़्यादा ज़िंदा दिल गढ़े हुए 10 मुर्दे कब्रिस्तान में
बंदा तू फन्नी नही ईगो की कमी नही
सॉरी बोले कॉल पे पर बात वहाँ थमी नही
आके करे मा के लौंदे तारीफें किलस के
बिना बात चाट मत क्यूकी मेरी सनी नही
जिया लगे ना..
जिया लगे ना..
मैं तानसेन कान से जनता जानती
दिल से मानती बंदा कांडी
सुनती ध्यान से मिले मॅन की शांति
अहिनसवादी जैसे गाँधी
मुहफ़ाद तूफान ज़ुबान से लाता आँधी
अलबेला मैं!
आके बीट पे सजाता मेला मैं
ऐसी चाकचौंध रोशनी करू अकेला मैं
उजाला की सफेदी हूँ मैं रॉबिन के नील ये
फौज लेके बीट पे खेलता गुरु चेला मैं
रसीला मैं जूस खून में लगा लू तेला मैं
शेक बातें करदें 10 सच को देता मिला मैं
रॉ बिना स्ट्रॉ मारु घूट इश्स बीट की
फिर बिना अंब्रेला केला दूं लगा नुटेल्ला मैं
दहला दूं इन्हे बिना मारे नहला पे दहला मैं
डेढ़ शानो को ना कभी देता एक ढेला मैं
चाहो जो सीखना तो ले लो रॅप क्लासस
मात्रा कुछ रुपय में होता 8 दिन वेल्ला मैं!
Music Video of Jiya Lage Na Song