यही नहीं है
यही नहीं है
यही नहीं है
अब जंगल जंगल और
परबत परबत
कोई है जो पुकारा है
के अंधेरा हट जायेगा
फिर बस्ती बस्ती और
गलियों गलियों
आया जो सवेरा
आँगन आँगन बात जायेगा
जिस ने आके
कहा
यह होसकता है
उम्मीद की जिस ने रोशनी दी है
सुनो कौन है
सुनो नाम है उसका
जोककोमों जोककोमों
जोककोमों जोककोमों
हम जगे हैं तो चलो
सब को जगदे
जो करना था पर कर
न सके अब वो करना है
हम मैं जो करना है
चलो सब को बतादे
अब जो भी है सच है
कहने में हम मैं नहीं डरना है
जिस ने आके
कहा
उम्मीद की जिस ने रोशनी दी है
सुनो कौन है
जोककोमों जोककोमों
जोककोमों जोककोमों
मन की हार में हार है
और मन की जीत में जीत
यह ही तेरा गर्व है
और यह ही तेरी रीत
चाहे कहीं कोई भी जुल्म की
बात हो तो कभी मानेंगे हम नहीं
काम है अगर उम्र तो क्या हुवा
हौसला कम नहीं
जान हथेली पर है मेरी
हम को अब यह दुनिया बदलना है
उम्मीद की जिस ने रोशनी दी है
सुनो कौन है
जोककोमों जोककोमों
जोककोमों जोककोमों
जोककोमों जोककोमों.
जोककोमों – जोककोमों (टाइटल) lyrics
Movie/album- जोककोमों
Singers- ालीसा मेंडोंसा
Song Lyricists- जावेद अख्तर
Music Composer- एहसान नूरानी
Music Director- एहसान नूरानी
Music Label- बुएना विस्टा रिकार्ड्स
Starring/Cast- दर्शील सफारी
Release on- २२ण्ड अप्रैल