तना दिम तना दिम – ज़रा सी ज़िन्दगी lyrics

तना दिम तना दिम डेरे न
गमा प् गमा ग गमा प गमा ग
सरगम के फूलो से वह वह
गीतों की बनी माला ठीक है
तना दिम तना दिम डेरे न
तना दिम तना दिम डेरे न
संगीत भी न सुनी
संगीत भी न सुनी
सपनो की मधुशाला

गमा प् गमा ग गमा प गमा ग
सरगम के फूलों से
गीतों की बनी माला
संगीत भी न सुनी
संगीत भी न सुनी
सपनो की मधुशाला
गमा प् गमा ग गमा प गमा ग
सरगम के फूलों से
गीतों की बनी माला

डेरे न थीम तेरे न
डा डा डेरे न
डा डा डेरे न
अरे बाप रे बाप
एक बार फिर कहो हा हा
डेरे न थीम तेरे न
डा डा डेरे न
डा डा डेरे न
दो मीत बड़े पक्के
एक नया एक तिरिया
डा डा डेरे न
डा डा डेरे न
दो नाम बड़े सुन्दर
एक राधा एक कन्हैया
दो रंग बड़े प्यारे
दो रंग बड़े प्यारे
एक गोरा एक कला
गमा प् गमा ग गमा प गमा ग
सरगम के फूलों से
गीतों की बनी माला

अच्छा अब देखती हूँ
ला ला ला ला ला ला
कल रात को मैंने सोचा सोचा
क्या दू चाँद को कोई नाम
कल रात को मैंने सोचा
दू चाँद को कोई नाम
नाम तो कितने सोचे
पर कोई न आया काम
फिर याद मुझे आया
फिर याद मुझे आया
तेरे गालों का बाला
गमा प् गमा ग गमा प गमा ग
सरगम के फूलों से
गीतों की बनी माला

ऐसे जीवनसाथी दुनिया में होते है काम
जैसे डीप और ज्योति सी
और मोती तुम और हम
तुम चाहो तो गीत के धुन बदल सकते हो
कहो तो धुन बदल दू
ऐसे जीवनसाथी दुनिया में होते है काम
जैसे डीप और ज्योति सी
मैंने क्या कहना था
मैंने क्या कहना था
और क्या कह डाला.

ज़रा सी ज़िन्दगी – तना दिम तना दिम lyrics

Movie/album- ज़रा सी ज़िन्दगी
Singers- आशा भोसले
Song Lyricists- आनंद बक्शी
Music Composer- लक्समिकान्त शान्ताराम कुंडालकर (लक्समिकान्त प्यारेलाल)
Music Director- लक्समिकान्त शान्ताराम कुंडालकर (लक्समिकान्त प्यारेलाल)
Music Label- सारेगामा
Starring/Cast- मजहर खान
Release on-

Leave a Reply