तारों भरी चुनरिया – आहुति lyrics

तारों भरी
तारों भरी चुनरिया ओढ़े
आज़ादी आई आई आज़ादी
आज़ादी आई आई आज़ादी
नए ढोल नयी साज़
और नयी रात लायी
आयी आज़ादी
आज़ादी आई आई आज़ादी

खुसी भी आज ख़ुशी को चूमे
ख़ुशी को चूमे
ख़ुशी को चूमे
फूल तो क्या सान्ग बगिया झुले
बगिया झुले बगिया झुले
टूटी बेड़िया इस धरती को मिली रिहाई
टूटी बेड़िया इस धरती को मिली रिहाई
आज़ादी आई आई आज़ादी

ांडियारा अँधियारा
अपने ही घर को अपने दिए से
किसने आग लगा दी
किसने आग लगा दी
गैरो ने भी जिसे बचाया
वहीँ ज्योत बुझा दी
किसने आग लगा दी

कौन सिखायेगा भाई को
कौन सिखायेगा भाई को
भाई से अब करना प्यार
भाई से अब करना प्यार
पूछ रहे है भारत माता की
आँख के आँसू बार बार
आँख के आँसू बार बार
जो राह दिखाई थी तुमने
हम रह वहीँ अपनाएंगे
हम रह वहीँ अपनाएंगे
आज़ादी दी थी तुमने
हम आज़ादी बचाएंगे
हम आज़ादी बचाएंगे.

आहुति – तारों भरी चुनरिया lyrics

Movie/album- आहुति
Singers- गीता घोष रॉय चौधुरी (गीता दत्त)
Song Lyrics/Lyricis- टंडन
Music Composer- डी.स. दत्त
Music Director- डी.स. दत्त
Music Label-
Movie Cast/Starring- कुकु
Release on-

Leave a Reply