तुझ बिन जीना Tujh Bin Jeena Lyrics in Hindi – Satyajeet Jena

Song Detail
गाना: तुझ बिन जीना
गायक: सत्यजीत जेना, सुभाश्री जेना
गीतकार: सुभाश्री जेना
संगीतकार: सत्यजीत जेना

Tujh Bin Jeena Song Lyrics Hindi

तुझबिन जीना ना मुमकिन
रह ना सकूँगी, तेरे बिन
सहारा तो है तू मंज़िल
तेरे बिना जीना है मुश्किल

संग तू रहना, सातों जनम
याद तू रखले मेरे सनम
अधूरी है तुझबिन ये ज़िंदगी
जलाओ तोड़ के सारे बंधन

तुझबिन जीना ना मुमकिन
रह ना सकूँगी, तेरे बिन

दिल में बसी है तेरी धड़कन
लिखा है धड़कन में तेरा ही नाम

बस है साँसों में तू ही तू
छुपा है सीने में तू सिर्फ़ तू

तू ही ठिकाना तू है किनारा
तू हमसफ़र, तू है सहारा
जाऊँ मैं जहाँ, तुझे देखू वहाँ
तुझको छोड़ के जाऊँ कहाँ

तुझबिन जीना ना मुमकिन
रह ना सकूँगी, तेरे बिन
सहारा तो है तू मंज़िल
तेरे बिना जीना है मुश्किल

छोड़ के मुझको ना जा तू दूर
मेरी ये आँखों की है तू नूर

तेरी धड़कन में बसा ले मुझको
सीने में तेरे समा ले मुझको

तेरे बिना मैं हूँ अधूरा
आके तू करले मुझको पूरा
इस राह में तू हमसफ़र
तेरे बिना मैं जाऊँ किधर

तुझबिन जीना ना मुमकिन
रह ना सकूँगी, तेरे बिन
सहारा तो है तू मंज़िल
तेरे बिना जीना है मुश्किल

संग तू रहना, सातों जनम
याद तू रखले मेरे सनम
अधूरी है तुझबिन ये ज़िंदगी
जलाओ तोड़ के सारे बंधन

ल ल ला ला ला..

https://www.youtube.com/watch?v=RaAW4sX4tT4

Leave a Reply