दो नैनो में आओ
न काजल भरे
दोनों आँखों ही
आंखों में बातें करे
दो नैनो में आओ
न काजल भरे
दोनों आँखों ही आँखों
में बातें करे
वक़्त हसें तेरे
साये मे बीते
वक़्त हसें तेरे
साये मे बीते
खिल उठे दिल का जहाँ
तू ही रब मेरा
रब जानता है
तू ही रब मेरा
रब जानता है
तू है सब मेरा
रब जानता है
तू ही रब मेरा
सखि मोरा लगे रे
सव्वरियो मान ले गयो
मान ले गयो
मेरा मान ये भी तू
मेरी पूजा भी तू
मेरी माजशीड भी तू
है इबादत भी तू
तू न दर्जा ख़ुदा
का दे िंसा मैं हूँ
तेरा हमदर्द साथी
मेहमान हूँ
वक़्त हसें तेरे
साये मे बीते
वक़्त हसें तेरे
साये मे बीते
खिल उठे दिल का जहाँ
तू ही रब मेरराब जानता है
तू ही रब मेरराब जानता है
तू है सब मेरराब जानता है
तू ही रब मेरा
मेरा दर्पण है
तू मेरी पूंजी है तू.
मेरा तीर्थ है
तू मेरी जन्नत है तू
मै हिफ़ाजत करूँगा
तेरी हर कदम
ये वचन टूटेगा
जीते जी ना सनम
वक़्त हसें तेरे
साये मे बीते
वक़्त हसें तेरे
साये मे बीते
खिल उठे दिल का जहाँ
तू ही रब मेरराब जानता है
तू ही रब मेरराब जानता है
तू है सब मेरराब जानता है
तू ही रब मेरा
नैनो में आओ
न काजल भरे
दोनों आँखों ही आँखों
में बातें करे
नैनो में आओ
न काजल भरे
दोनों आँखों ही आँखों
में बातें करे
वक़्त हसें तेरे
साये मे बीते
वक़्त हसें तेरे
साये मे बीते
खिल उठे दिल का जहाँ
तू ही रब मेरराब जानता है
तू ही रब मेरराब जानता है
तू है सब मेरराब जानता है
तू ही रब मेरा.
ज़िला ग़ज़िआबाद – तू है रब मेरा lyrics
Movie/album- ज़िला ग़ज़िआबाद
Singers- मोहित चौहान
Song Lyricists- शब्बीर अहमद
Music Composer- अमजद नदीम
Music Director- अमजद नदीम
Music Label- टी-सीरीज
Starring/Cast- अरशद वारसी
Release on- २२ण्ड फेब्रुअरी