तृष्णा तृष्णा दिल कह रहा
प्यास मेरी बुझा दे ज़रा
तृष्णा तृष्णा दिल कह रहा
प्यास मेरी बुझा दे ज़रा
तृष्णा तृष्णा दिल कह रहा
प्यास मेरी बुझा दे ज़रा
मेरी साँसों में आज फिर तू
अपनी सांसें मिलादे ज़रा
मेरी साँसों में आज फिर तू
अपनी सांसें मिलादे ज़रा
मैंने तेरे चहरे पर
कई रंग देखे हैं
किस तरह का हूँ मैं
तुझमे क्या क्या है
मैंने तेरे चहरे पर
कई रंग देखे हैं
किस तरह का हूँ मैं
तुझमे क्या क्या है
कभी होश आता है
कभी होश जाता है
तेरा ही नशा इस
दिल पे छाया है
आजा बाहों में जानेजा
आज दुरी मिटादे ज़रा
आजा बाहों में जानेजा
आज दुरी मिटादे ज़रा
मेरी साँसों में तू
अपनी सांसें मिलादे ज़रा
मेरी साँसों में आज फिर तू
अपनी सांसें मिलादे ज़रा
मेरे जलते होंठों पर
धीमे धीमे बरसा है
आज फिर तेरे होंठो का यह सावन
मेरे जलते होंठों पर
धीमे धीमे बरसा है
आज फिर तेरे होंठो का यह सावन
लुटी लुटि नींदों को धुंडु
मेरे आँखों में
यह मेरी मोहब्बत
है या पागलपन
यह है पागलपन तोह मुझे
और पागल बना दे ज़रा
यह है पागलपन तोह मुझे
और पागल बना दे ज़रा
मेरी साँसों में तू अपनी
साँसें मिलादे ज़रा
मेरी साँसों में आज फिर तू
अपनी सांसें मिलादे ज़रा.
ज़िन्दगी तेरे नाम – तृष्णा तृष्णा दिल lyrics
Movie/album- ज़िन्दगी तेरे नाम
Singers- शफकत अमानत अली खान
Song Lyricists- फैज़ अनवर
Music Composer- साजिद अली
Music Director- साजिद अली
Music Label- वीनस रिकार्ड्स
Starring/Cast- मिथुन चक्रबोर्ती
Release on- १६थ मार्च