तेरा साथ है कितना प्यारा
तेरा साथ है कितना प्यारा
कम लगता है जीवन सारा
तेरे मिलन की लगन में
हमे आना पड़ेगा
दुनिया में दोबारा
हमे आना पड़ेगा
दुनिया में दोबारा
मैंने मैंने तन
मन तुझपर वारा
प्यास बुझे न कर के नज़ारा
तेरे मिलन की लगन में इन
हमे आना पड़ेगा
दुनिया में दोबारा
हमे आना पड़ेगा
दुनिया में दोबारा
तेरा साथ है कितना प्यारा
सुनो जानेमन
जितनी तुझमे है ऐडा उतनी
ही वफ़ा उतनी ही वफ़ा
जितना जहाँ में प्यार है
तुझसे मुझे मिला
तुझसे मुझे मिला
बढ़ती जाये ये बेताबी
बढ़ती जाये ये बेताबी
जितना करू नजारा
हमे आना पड़ेगा
दुनिया में दोबारा
हमे आना पड़ेगा
दुनिया में दोबारा
तेरा साथ है कितना प्यारा
चुप क्यों हो तुम
भी कुछ सुनाओ न
प्यार के इक इक पल पे
है सो जीवन कुर्बान
सो जीवन कुर्बान
प्यार कभी मरता
नहीं मरते है इंसान
मरते है इंसान
नाम उसी का है जो
नाम उसी का जीवन है
जो तेरे साथ गुज़ारा
हमे आना पड़ेगा
दुनिया में दोबारा
हमे आना पड़ेगा
दुनिया में दोबारा
तेरा साथ है कितना
प्यारा कम लगता
है जीवन सारा
तेरे मिलन की लगन में
हमे आना पड़ेगा
दुनिया में दोबारा
हमे आना पड़ेगा
दुनिया में दोबारा
मैंने तन मन तुझपर वारा
प्यास बुझे न कर के नजारा
तेरे मिलन की लगन में
हमे आना पड़ेगा
दुनिया में दोबारा
हमे आना पड़ेगा
दुनिया में दोबारा
हमे आना पड़ेगा
दुनिया में दोबारा.
७ १/२ फेरे: मोरे तन अ वेडिंग – तेरा साथ है lyrics
Movie/album- ७ १/२ फेरे: मोरे तन अ वेडिंग
Singers- अनुपमा देशपांडे
Song Lyrics/Lyricis- इंदीवर (श्यामलाल बाबू राय)
Music Composer- आनंदजी वीरजी शाह
Music Director- आनंदजी वीरजी शाह
Music Label- वीनस
Movie Cast/Starring- जूही चावला
Release on- २९थ जुलाई