Movie Name/Album Name- ७ ख़ून माफ़
Singer(s)- सुरेश वाडकर
Song Lyrics- गुलज़ार (सम्पूर्ण सिंह कालरा)
Composer- विशाल भरद्वाज
Director- विशाल भरद्वाज
Music Label- सोनी म्यूजिक
Starring/Cast – प्रियंका चोपड़ा
Released Date- १८थ फेब्रुअरी
७ ख़ून माफ़ – तेरे लिए lyrics
तेरे लिये तेरे लिए
तेरे लिये तेरे लिए
लफ़्ज़ों में
लम्हों की डोलियां लाये हैं
लफ़्ज़ों में लम्हों की
डोलियां लाये हैं लाये हैं
शेरोन में खुशबू की
बोलियां लाये हैं लाये हैं
हमन इ सौ सौदे किये
तेरे लिये तेरे लिए
आँखों में न चुभे
तारों की किर्चियाँ
शीशे का आसमान लाये हैं
तेरे लिए
तेरे लिए तारे जेड
हीरों से भी कितने बड़े
हमने आसमानों में
लाखों के सौदे किये
तेरे लिये तेरे लिए
तेरे लिये तेरे लिए
हलकी सी सर्दियाँ
और साँस गरम हो
शामों की शाल भी
थोड़ी सी नर्म हो
तेरे लिए किशमिश चुने
पिस्टे चुने तेरे लिए
हमने तोह परिंदो से
बागों के सौदे किये
तेरे लिये तेरे लिए
तेरे लिये तेरे लिए
तेरे लिये तेरे लिए.
https-//www.youtube.com/watch?v=9AhJgTG-IOk