Movie Name/Album Name: ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा
Singer(s): फरहान अख्तर
Song Lyrics: जावेद अख्तर
Composer: एहसान नूरानी
Director: एहसान नूरानी
Music Label: टी-सीरीज
Starring/Cast : ह्रितिक रोशन
Released Date: २७थ नवंबर
ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा – तोह जिंदा हो तुम lyrics
दिलों में तुम अपनी
बेताबियाँ लेके चल रहे हो
तोह जिंदा हो तुम
नज़र में ख़्वाबों की
बिजलियाँ लेके चल रहे हो
तोह जिंदा हो तुम
हवा के झोकों के जैसे
आज़ाद रहना सीखो
तुम एक दरिया के जैसे
लहरों में बहना सीखो
हर एक लम्हे से तुम मिलो
खोले अपनी बाहें
हर एक पल एक नया
समा देखिये
जो अपनी आँखों में
हैरानियाँ लेके चल रहे हो
तोह जिंदा हो तुम
दिलों में तुम अपनी
बेताबियाँ लेके चल रहे हो
तोह जिंदा हो तुम.