दिलबर दिल लेके दिल दे दो जाओ न
वरना कल के अख़बार में पढ़ लेना
हुस्ने प्यार की खातिर जान अपनी गवाही
प्यार करने वाला था कोई हरजाई
हो दिलबर दिल लेके दिल दे दो जाओ न
वरना कल के अख़बार में पढ़ लेना
हुस्ने प्यार की खातिर जान अपनी गवाही हाय
मुझको तो दामन छुड़ाना था
चेहरा न अपना दिखाना
एक भोली मासूम लड़की को
दीवाना यु न बनना
सर अपना तकराऊँगी खा ज़हर मर जाउंगी
गाड़ी के नीचे आ जाउंगी
मारके भी तुझको सताऊँगी पछतायेगा
दर जायेगा पकड़ा जायेगा तू
दिलबर दिल लेके दिल दे दो जाओ न
वरना शाम को रेडियो पे सुन लेना
खबर मिली है की एक लड़की
जिसका नाम तिना था
प्यार में उसने आत्महत्या कर ली है
हे ऊपर वाले तूने बनाया एक से एक नमूना
रस्ते चलते लोगो को जो खूब लगाए चुना
ऊपर वाले तूने बनाया एक से एक नमूना
रे रस्ते चलते लोगो को जो खूब लगाए चुना
हे हथकडी तुझको लगाऊगा
खिंच के ठाणे ले जाऊंगा
बिजली का शॉक लगवाउँगा
तेरे सर में हथोड़ा टिकवाऊंगा
यु देखना दिल टेक्ना भूल जाएगी तू
दिलबर दिल लेके दिल दे दो जाओ न
वरना कल के अख़बार में पढ़ लेना
हुस्ने प्यार की खातिर जान अपनी गवाही
प्यार करने वाला था कोई हरजाई.
ज़िम्मेदार – दिलबर दिल लेके दिल दे दो lyrics
Movie/album- ज़िम्मेदार
Singers- आशा भोसले
Song Lyricists- न/ा
Music Composer- अनु मलिक
Music Director- अनु मलिक
Music Label- वीनस रिकार्ड्स
Starring/Cast- राजीव कपूर
Release on- ६थ सेप्टेम्बर