दिल्ली तेरे क़िले पर
होंगे निशाँ हमारे
दिल्ली तेरे क़िले पर
होंगे निशाँ हमारे
जब तक तेरी ज़मीं पे
जब तक जब तक तेरी ज़मीं पे
हैं नौजवान हमारे
दिल्ली तेरे क़िले पर
होंगे निशाँ हमारे
दिल्ली तेरे क़िले पर
होंगे निशाँ हमारे
भगवन तेरी दया से
मौला तेरे करम से
भगवन तेरी दया से
मौला तेरे करम से
लेकर रहेंगे वापस
विक्रम के राज़ को हम
लेकर रहेंगे वापस
विक्रम के राज़ को हम
घेरों से छीन लेंगे
अकबर के ताज़ को हम
घेरों से छीन लेंगे
अकबर के ताज़ को हम
है ये ज़मीन हमारी
है ये मकान हमारे
है ये ज़मीन हमारी
है ये मकान हमारे
दिल्ली तेरे क़िले पर
होंगे निशाँ हमारे
दिल्ली तेरे क़िले पर
होंगे निशाँ हमारे
आज़ाद रहके जीना
गोपाल ने सिखाया
आज़ाद रहके जीना
गोपाल ने सिखाया
अपने वतन पे मरने
इस्लाम ने बताया
अपने वतन पे मरने
इस्लाम ने बताया
हाँ भीम और अर्जुन का
है खून इन रागों में
हाँ भीम और अर्जुन का
है खून इन रागों में
बाबर का जोश लेकर
निकले हैं हम दिलों में
बाबर का जोश लेकर
निकले हैं हम दिलों में
डरते नहीं मरने से
हैं नौजवान हमारे
डरते नहीं मरने से
हैं नौजवान हमारे
दिल्ली तेरे क़िले पर
होंगे निशाँ हमारे
दिल्ली तेरे क़िले पर
होंगे निशाँ हमारे
जब तक तेरी ज़मीं पे
जब तक जब तक तेरी ज़मीं पे
हैं नौजवान हमारे
दिल्ली तेरे क़िले पर
होंगे निशाँ हमारे
दिल्ली तेरे क़िले पर
होंगे निशाँ हमारे
अभिमन्यु और लव कुश की
तुम नौजवाणीआं हो
तुम नौजवाणीआं हो
तैमूर और हुमायूँ की
तुम निशानियाँ हो
तुम नौजवाणीआं हो
तुम ही रहो वतन के
गुंचे रहो वतन के
तुम ही रहो वतन के
गुंचे रहो वतन के
कलियाँ हैं हम चमन की
तुम बागबान हमारे
कलियाँ हैं हम चमन की
तुम बागबान हमारे
दिल्ली तेरे क़िले पर
होंगे निशाँ हमारे
दिल्ली तेरे क़िले पर
होंगे निशाँ हमारे
जब तक तेरी ज़मीं पे जब तक
जब तक तेरी ज़मीं पे
हैं नौजवान हमारे
दिल्ली तेरे क़िले पर
होंगे निशाँ हमारे.
१८५७ – दिल्ली तेरे क़िले पर होंगे lyrics
Movie/album- १८५७
Singers- कोरस
Song Lyrics/Lyricis- शेवन रिज़वी
Music Composer- सज्जाद हुसैन
Music Director- सज्जाद हुसैन
Music Label- सारेगामा
Movie Cast/Starring- निगार सुल्ताना
Release on-