Akull and MOMOS.
Song Title:Dil Kissko Du
Lyrics:Mellow
Singer:Mellow
Music:Akull and MOMOS
Dil Kissko Du Lyrics in Hindi
दिल किसको डू
मैं किसको दूँ
मैं किसको दूँ
सो मानी प्रिटी लॅडीस
ई’म सो कन्फ्यूज़्ड
मेलो मेलो
दिल किसको दूँ
मैं किसको दूँ
मैं किसको दूँ
सोहनी सोहनी कूदीयान
लोन्ली लोन्ली गुड़ियान
रब्बा टेल मे वॉट तो दो
दिल किसको दूँ
दिल किसको दूँ
चंडीगार्ह में मिली सुख प्रीत
थोड़ी सी ज़िद्दी थोड़ी सी ढीठ
पाके रेड सूट मेरा दिल गयी जीत
कते सुने देसी मूस वाला ओं रिपीट
लंबे लंबे ओहदे सिल्की जहे बाल
गॅंग्स्टर कूदी पौंडी सी बवाल
अची भली चल रही थी स्टोरी
फिर कहीं घुमम हो गयी
बेबी चोरी चोरी
प्यार उससे लगने लगा मेरा फीका
नृ के साथ चली गयी अमेरिका
डॅम डॅम डॅम डॅम
कोई बात नई
फिर आई यारा बों बों चीक
थोड़ी सी चब्बी थोड़ी सी थिक
मिशति मिशति गोल गोल गाल
डटे किया हुँने यारों 2 साल
वेजिटेरियन हूँ मैं सच नो लए
शोना के लिए बनाया मैने फिश फ्राइ
प्यार में था मैं तो उसके हाइ
उससे भी ले गया बाबू मोशए
वॉट तो दो
वॉट तो दो
दिल किसको डू
मैं किसको दूँ
मैं किसको दूँ
सोहनी सोहनी कूदीयान
लोन्ली लोन्ली गुड़ियान
रब्बा टेल मे वॉट तो दो
दिल किसको दूँ
दिल किसको दूँ
फिर सूरत में मिली गुजजु गुजजु रानी
बेस्ट फ्रेंड चॅनेल आरमानी
दिन में सयानी रात को मस्तानी
मार्जनाई सॉलिटेर की दीवानी
खखड़ा फफड राज्ज के खिलाया
सारी सारी गरबा कराया
जब घोड़ी चढ़ने की आई बारी
पॅपा ने उसके दिखाई होशियारी
रिश्ते की ऑलमोस्ट हो गयी थी तैयारी
ले गया उसे डाइमंड का व्यापारी
फिर शीला ने संभाला मेरा टूटा हुआ दिल
ब्यूटी देख उसकी मैं तो गया हिल
फीचर शार्प रंग तोड़ा डस्की
वाज़ उपर से हस्की हस्की
लगती थी मसकली करती थी कथकली
बन गया मैं तो उसका बाहुबली
थी वो अनिमल लवर
कहती डॉगी अडॉप्ट कर
खिला के मुझको पेडिग्री
भाग गयी डॉक्टर
दिल किसको डू
मैं किसको दूँ
मैं किसको दूँ
सोहनी सोहनी कूदीयान
लोन्ली लोन्ली गुड़ियान
रब्बा टेल मे वॉट तो दो
Pingback: Lyrics-in-hindi Latest – shayri.page