दिल जोह तुमको
हो दिल जोह तुमको दे दिया
दर्द मोल ले लिया
सोचती हूँ बार बार
हाय मैंने क्या किया
यह क्या किया
दिल जोह तुमको दे दिया
दर्द मोल ले लिया
सोचती हूँ बार बार
हाय मैंने क्या किया
यह क्या किया
खता यहीं हुए के
नज़र तुमसे मिल गयी
इतनी सी बात बढ़के
कहानी सी बन गयी
किसको बुरा कहें
जो चैन खुद ही खो दिया
सोचती हूँ बार बार
हाय मैंने क्या किया
यह क्या किया
दिल जोह तुमको दे दिया
दर्द मोल ले लिया
सोचती हूँ बार बार
हाय मैंने क्या किया
यह क्या किया
पहले तो दिल लगाने को
समझे थे कुछ नहीं
समझे थे कुछ नहीं
अब हाथ मल रहे है
के दिल खो गया कहीं
दिल खो गया कहीं
हमने गवाया दिल
हमें दिल ने गवा दिया
सोचती हूँ बार बार
हाय मैंने क्या किया
यह क्या किया
दिल जोह तुमको दे दिया
दर्द मोल ले लिया
सोचती हूँ बार बार
हाय मैंने क्या किया
यह क्या किया
कहना मैं दिल का मान के
बदनाम हो गयी
जितनी छुपायी प्रीत तुमसे
उतनी खुल गयी
जो कह सकी न मुँह से
वह आँखों ने कह दिया
सोचती हूँ बार बार
हाय मैंने क्या किया
यह क्या किया
दिल जोह तुमको दे दिया
दर्द मोल ले लिया
सोचती हूँ बार बार
हाय मैंने क्या किया
यह क्या किया.
आहुति – दिल जोह तुमको दे दिया lyrics
Movie/album- आहुति
Singers- गीता घोष रॉय चौधुरी (गीता दत्त)
Song Lyrics/Lyricis- टंडन
Music Composer- डी.स. दत्त
Music Director- डी.स. दत्त
Music Label-
Movie Cast/Starring- कुकु
Release on-