दिल लगा कर हम – ज़िन्दगी और मौत lyrics

दिल लगा कर हम ये समझे
दिल लगा कर हम ये समझे

इश्क़ कहते है किसे और
दिल लगा कर हम ये समझे

बाद मुद्दत के मिले तो
बाद मुद्दत के मिले तो

जिस तरह एक अजनबी पर अजनबी डाले नज़र
अपने ये भी न सोचा दोस्ती क्या चीज़ है
दिल लगा कर हम ये समझे

पहले पहले आप ही अपना बना बैठे हुए
पहले पहले आप ही अपना बना बैठे हुए

फिर न जाने किसलिए दिल से भुला बैठे हुए
अब हुआ मालुम हुमको बेरुख़ी क्या चीज़ है
दिल लगा कर हम ये समझे

प्यार सच्चा है मेरा तो देख लेना ऑय सनम
आप आकर तोड़ देंगे खुद मेरी ज़ंजीर ए ग़म

बाँदा पढवार जान लेंगे बन्दगी क्या चीज़ है
दिल लगा कर हम ये समझे
दिल लगा कर हम ये समझे.

ज़िन्दगी और मौत – दिल लगा कर हम lyrics

Movie/album- ज़िन्दगी और मौत
Singers- आशा भोसले
Song Lyricists- शकील बदायूंनी
Music Composer- रामचंद्र नरहर चितलकर (स. रामचंद्र)
Music Director- रामचंद्र नरहर चितलकर (स. रामचंद्र)
Music Label- सारेगामा
Starring/Cast- प्रदीप कुमार
Release on-

Leave a Reply