खत का मजमूं भांप
लेता हु लिफाफा देखकर
अरे खत का मजमूं भांप
लेता हु लिफाफा देखकर
हर हाल दिल का मैं बता
देता हु चेहरा देखकर
दुनिया वालों के मुकद्दर
की खबर रखता हु
दुनिया वालों के मुकद्दर
की खबर रखता हु
आंख वाला हु मैं अंदर
की खबर रखता हु
दुनिया वालों के मुकद्दर
की खबर रखता हु
देख प्यारे मेरे करतब नहीं ऐसे वैसे
तेरी पॉकेट में है चालीस रूपए
चालीस रूपए दो पैसे
जानेमन मैं तेरे जन्मान मैं
तेरे घर वॉर की खबर रखता हु
दुनिया वालों के मुकद्दर
की खबर रखता हु
दुनिया वालों के मुकद्दर
की खबर रखता हु
आप मैडम है बहुत नेक बहुत ही सादा
आपकी उम्र नहीं सोलह बरस
नहीं सोलह बरस से ज्यादा
आपके साथ आपके साथ में
सोहर की खबर रखता हु
दुनिया वालों के मुकद्दर
की खबर रखता हु
दुनिया वालों के मुकद्दर
की खबर रखता हु
तेरी मुछो के ये कटे
जो खींचे रहते है
इनमें हर वक़्त सवा नौ ही
सवा नौ ही बजे रहते है
बिना घड़ियाल बाबू बैना
घड़ियाल घडी की खबर रखता हु
दुनिया वालों के मुकद्दर
की खबर रखता हु
आंख वाला हु मैं अंदर
की खबर रखता हु
दुनिया वालों के मुकद्दर
की खबर रखता हु.
ज़िन्दगी और मौत – दुनिया वालों के lyrics
Movie/album- ज़िन्दगी और मौत
Singers- प्रबोध चन्द्र डे (मन्ना डे)
Song Lyricists- शकील बदायूंनी
Music Composer- रामचंद्र नरहर चितलकर (स. रामचंद्र)
Music Director- रामचंद्र नरहर चितलकर (स. रामचंद्र)
Music Label- सारेगामा
Starring/Cast- प्रदीप कुमार
Release on-