Movie Name/Album Name: ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा
Singer(s): शंकर महादेवन
Song Lyrics: जावेद अख्तर
Composer: एहसान नूरानी
Director: एहसान नूरानी
Music Label: टी-सीरीज
Starring/Cast : ह्रितिक रोशन
Released Date: २७थ नवंबर
ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा – देर लगी लेकिन lyrics
देर लगी लेकिन मैंने अब
है जीना सीख लिया
जैसे भी हो दिन
मैंने अब है जीना
सीख लिया अब मैंने
यह जाना है ख़ुशी
है क्या गुम्म क्या
दोनों ही दो पल की है ृत्तें
न यह ठहरे न रुके
ज़िन्दगी दो रंगों से बने
अब रूठे अब माने
यही तोह है यही तोह है यहाँ
देर लगी लेकिन मैंने अब
है जीना सीख लिया
आंसुओं के बिन मैंने
अब है जीना सीख लिया
अब मैंने
यह जाना है किसे कहूं अपना
है कोई जो यह मुझसे कह गया
यह कहाँ तू रह गया
ज़िन्दगी तोह है जैसे कारवां
तू है तनहा कब यहाँ
सभी तोह है सभी तोह है यहाँ
कोई सुनाये जोह हस्ति
मुस्कराती कहानी
कहता है दिल मैं भी सुनु
आँसू भी मोती हो
जो किसी के निशानी
कहता है दिल मैं भी चुनु
बाहें दिल की हो
बाहों में चलता
चलूँ यूँही राहों में
बस यूंही अब यहाँ कब वहां
देर लगी लेकिन मैंने
अब है जीना सीख लिया
आंसुओं के बिन मैंने
अब है जीना सीख लिया
है कोई जो यह मुझसे कह गया
यह कहाँ तू रह गया
ज़िन्दगी तोह है जैसे कारवां
तू है तनहा कब यहाँ
सभी तोह है सभी तोह है यहाँ
सभी तोह है सभी तोह है यहाँ.