Song Detail
Song Title: (धूम धड़ाका )
Movie: Gunjan Saxena
Singer: Sukhwinder Singh
Lyrics: Kausar Munir
Music Label: Zee Music Company
Dhoom Dhadaka Lyrics in Hindi
हो मूँडेओ डाल के डाका
हो मुंडेयो करके धमाका
ओये बाँध के ले जाएगी
कितने ईगो काटा
हो मूँडेओ भिड़ा ना टाँका
हो तेरा रब ही राखा
हो लाँघ के ले जाएगी
फिट्टे मुँह माझो घाटा
फ़र्राटा
धूम धड़ाका कुड़ी पटाका
धूम धड़ाका कुड़ी पटाका
अरे ले गयी दिल पे डाल के डाका
धूम धड़ाका कुड़ी पटाका होये
चाहे जितने भी पर्वत हिलें
चाहे कितने भी अम्बर गिरें
क़िस्मत की करनी से कुड़ियाँ
ना डरें डरें डरें
कुड़ी युग युग से बिन कहे
कुड़ी जग मग जादू करे
कल की नस्लों को आज ही पैदा
करें करें करें
हो इंडिया बाँटो पिनिया
किसी से कम नहीं कुड़ियां
हो शान से फहरायेंगी
ये झंडा ठवाटा
हो इंडिया बाँटो रेवाड़ियाँ
जलाओ जी फुलझड़ियाँ
हो शान से लहराएँगी
जग में तिरंगा साड़ा
फ़र्राटा
धूम धड़ाका कुड़ी पटाका
धूम धड़ाका कुड़ी पटाका होये
ले गयी दिल पे डाल के डाका हाय
ले गयी दिल पे डाल के डाका हाय
धूम धड़ाका कुड़ी पटाका हो
धूम धड़ाका कुड़ी पटाका होये
ओये ले गयी दिल पे डाल के डाका
ओये डाल के डाका
धूम धड़ाका धड़ाका पटाका
फ़र्राटा