नशीली रात में जब – ज़ुल्फ़ के साये साये lyrics

नशीली रात में जब तुमने
जुल्फों को सवारा है
नशीली रात में जब तुमने
जुल्फों को सवारा है
हमारे जज्बए दिल को
उमंगो ने उभारा है
नशीली रात

गुलो को मिल गयी रंगत
तुम्हारे सुर्ख गालों से
सितारों ने चमक पायी
तबस्सुम के ुझालो से
तुम्हारी मुस्कराहट ने
बहरो को निखारा है
हमारे जज्बए दिल को
उमंगो ने उभारा है
नशीली रात

लबे रंगो को अरे तौबा
गुलाबी कर दिया मौसम
तुम्हारी सौख नजरो ने
शराबी कर दिया मौसम
नशे में चूर है आलम
नशीला हर नजारा है
हमारे जज्बए दिल को
उमंगो ने उभारा है
नशीली रात.

ज़ुल्फ़ के साये साये – नशीली रात में जब lyrics

Movie/album- ज़ुल्फ़ के साये साये
Singers- जगजीत सिंह
Song Lyricists- असरार म. सूरी
Music Composer- मोहिंदरजीत सिंह
Music Director- मोहिंदरजीत सिंह
Music Label-
Starring/Cast- रूही बेर्डे
Release on-

Leave a Reply