पहली पहली बार जगा है
पहला प्यार तेरे ही लिए
पहली पहली बार जगा है
पहला प्यार तेरे ही लिए
पहली पहली बार जगा है
पहला प्यार तेरे ही लिए
है यही दुआ तेरे मेरे
प्यार को नहीं लगे नज़र किसी की
रब से मांगो और क्या
नैना झुके है यु शर्म से
क्या कहूँ मै कसम से
क्या क्या अरमान दिल में जगे
की पाया है जब से प्यार तेरा
दिल को लुभा जाये
तेरी शर्म ये भोलापन
थी ये किस्मत हमारी सनम
के लखो में तुमको पाया है
अब यही दुआ तेरी खुशियों को न
लगे कभी नज़र गम की भी
रब से मांगो और क्या
प्यार का सफ़र है ये
प्यारा करलो ये वादा
लेके हाथों में हाथ
मेरा चलोगे मेरे संग युही सदा
हो धूप या छाया हो अँधेरा या उजाला
हो खुसी का या ग़म का शामा
अब तेरा ये दामन छूट न
है यही दुआ तेरी बाहों में
जीना-मरना है तेरे कदमों में
पहली पहली बार जगा है
पहला प्यार तेरे ही लिए
पहली पहली बार जगा है
पहला प्यार तेरे ही लिए
है यही दुआ तेरे मेरे
प्यार को नहीं लगे नजर किसी की
रब से मांगो और क्या
हो रब से मांगो और क्या
हूँ रब से मांगो और क्या.
ज़ोर – पहली पहली बार lyrics
Movie/album- ज़ोर
Singers- अनुराधा श्रीराम
Song Lyricists- मेहबूब आलम कोतवाल
Music Composer- आगोश
Music Director- आगोश
Music Label- मग्नसॉउन्ड
Starring/Cast- सनी देओल
Release on- १३थ फेब्रुअरी