पहले कभी यह मौसम – ज़ुल्म का बदला lyrics

पहले कभी पहले कभी
यह मौसम था कितना सुहाना
पहले कभी यह मौसम
था कितना सुहाना
तुमसे मिल के खिल उठा
तुमसे मिल के खिल उठा
यह वीराना वीराना
फसले बहार
फसले बहार हो या रहे
फ़िज़ा का ज़माना
फसले बहार हो या रहे
फ़िज़ा का ज़माना
अब तो हर ज़माने में
अब तो हर ज़माने में
साथ निभाने आ जाना
पहले कभी यह मौसम
था कितना सुहाना
पहले कभी

मुकन्दर ने हमको
जो ग़म दे दिए थे
वो ग़म भूल के
वो ग़म भूल के
चलो मुस्कुरा ले
ज़माने के सारे
सितम भूल के
सितम सितम भूल भूल के
दिल के करीब
दिल के करीब आके
सुनो दिल का तराना
दिल के करीब आके
सुनो दिल का तराना
तुमसे मिल के खिल उठा
तुमसे मिल के खिल उठा
यह वीराना वीराना
पहले कभी यह मौसम
था कितना सुहाना
पहले कभी

खुशिया मिली हैं ज़रा उस ख़ुशी का
यकीं कर तो ले यकीं कर तो ले
हसीं ख्वाब सा हैं
हकीकत का इस में रंग भर तो ले
रंग रंग भर तो भर तो ले
होगा यह रंग
होगा यह रंग गहरा
ज़रा होने दो पुराण
होगा यह रंग गहरा
जरा होने दो पुराण
अब तो हर ज़माने में
अब तो हर ज़माने में
साथ निभाने आ जाना
पहले कभी यह मौसम
था कितना सुहाना
पहले कभी.

ज़ुल्म का बदला – पहले कभी यह मौसम lyrics

Movie/album- ज़ुल्म का बदला
Singers- आशा भोसले
Song Lyricists- कुलवन्त जनि
Music Composer- मास्टर सोनिक
Music Director- मास्टर सोनिक
Music Label- टी-सीरीज म्यूजिक
Starring/Cast- राकेश रोशन
Release on- ११थ जनुअरी

Leave a Reply