पहले हफ्ते में है – ज़िम्मेदार lyrics

मंडे आग लगी ट्यूसडे दिल गया
वेडनेसडे थर्सडे फ्राइडे मिले
सैटरडे संडे प्यार हो गया
प्यार हो गया प्यार हो गया
पहले हफ्ते में है अपना प्यार सनम
अरे पहले हफ्ते में है अपना प्यार सनम
दुआ करना दुआ करना के सिल्वर जुबली हो जाये
हाय हाय हो जाये हे जान दे दूंगी
तुमपे तुम्हारी कसम हाय हाय
जान दे दूंगी तुमपे तुम्हारी कसम
दुआ करना दुआ करना के गोल्डन जुबिलेहो जाये
हाय हाय हो जाये

चाहे लम्बू आये या आये किन्तु कपूर
चाहे लम्बू आये या आये किन्तु कपूर
ो कर न पायेगा मुझको तुमसे दूर
हे फाइट मास्टर की जरुरत नहीं रियली
फाइट मास्टर की जरुरत नहीं हो
मैं अकेले पिटाई कर लूंगा हुजूर
मैं अकेले पिटाई कर लूंगा हुजूर
सारे हीरो को कर दूंगा पल में दिसुम
अरे सारे हीरो को कर दूंगा पल में दिसुम
दुआ करना दुआ करना की सब हीरो की छुटी
हो जाये

हो तिर है सजना के वो आरपार
मेरी जान जाये युही बार बार
हो तिर है सजना के वो आरपार
मेरी जान जाये युही बार बार
अरे आँखों में सुरत बसी है तेरी
सच मेरा दिल पुकारे बस प्यार प्यार
प्यार प्यार प्यार प्यार प्यार प्यार
पर स्वीकार करो हाय प्यार
हो सारे लोग हसि है अपने कर्मा करम

हाय हाय
सारे लोग हसि है अपने कर्मा करम
दुआ करना दुआ करना के डायमंड झुम्किली
हो जाये हाय हाय हो जाये
पहले हफ्ते में है अपना प्यार सनम
पहले हफ्ते में है अपना प्यार सनम
दुआ करना दुआ करना के सिल्वर जुबली हो जाये
हाय हाय हो जाये हे जान दे दूंगी
तुमपे तुम्हारी कसम हाय हाय
जान दे दूंगी तुमपे तुम्हारी कसम
दुआ करना दुआ करना के गोल्डन जुबली हो जाये
हाय हाय हो जाये.

ज़िम्मेदार – पहले हफ्ते में है lyrics

Movie/album- ज़िम्मेदार
Singers- अनुराधा पौडवाल
Song Lyricists- न/ा
Music Composer- अनु मलिक
Music Director- अनु मलिक
Music Label- वीनस रिकार्ड्स
Starring/Cast- राजीव कपूर
Release on- ६थ सेप्टेम्बर

Leave a Reply