Movie Name/Album Name- ज़ंजीर
Singer(s)- ममता शर्मा
Song Lyrics- अशरफ अली
Composer- मीत ब्रॉस अन्ज्जन
Director- मीत ब्रॉस अन्ज्जन
Music Label- टी-सीरीज
Starring/Cast – राम चरन
Released Date- ६थ जुलाई
ज़ंजीर – पिंकी lyrics
हेलो हेलो
साहिबान कद्रदान
मियाँ मिछ में
घुसे जाओगे क्या
अबे नौटंकी बंद करो
पिंकी आ गयी है
ओहु पिंकी पिंकी
ा ा ाहन ा ा ाहन
बोल बोल रानी क्या चाहिए
बंगला चाहिए या कार चाहिए
कॅश चाहिए मुझे कॅश चाहिए
कॅश चाहिए मुझे कॅश चाहिए
पैसा फेख तमाशा देख
नाचेगी पिंकी फुल टू लेट
ओए ओए
अरे पैसा फेख तमाशा देख
नाचेगी पिंकी फुल टू लेट
आंसर है सारे सवालों की
आ आ आ आ आ आ
मुंबई की न दिल्ली वालों की
पिंकी है पैसे वालों की
मुंबई की न दिल्ली वालों की
पिंकी है पैसे वालों की
अरे मुंबई की न दिल्ली वालों की
पिंकी है पैसे वालों की
मां मां
मुंबई की न दिल्ली वालों की
पिंकी है पैसे वालों की हे
पिया के निसाब
कहाँ जाके मरे
मेरे पीछे हो सारे
फोकटिये पड़े
गूगल पे जाके
ढूँढा जिन्हे
वह तोह कम्भख्त
फेसबुक पे चिपके पड़े
ज़रा हम पे भी
नज़रें घुमा
आह हा हा
अबे ऐसे न देख रूपैया फेक
नाचेगी पिंकी फुल टू लेट
जड़ है यह सारे बवालों की
आरे पुलिस बुलाओ
मुंबई की न दिल्ली वालों की
पिंकी है डॉलर वालों की
मुंबई की न दिल्ली वालों की
पिंकी है पैसे वालों की
अरे मुंबई की न दिल्ली वालों की
पिंकी है पैसे वालों की
मुंबई की न दिल्ली वालों की
पिंकी है पैसे वालों की
प प प प प प क्या दारु
प फॉर पिंकी प फॉर पैसा
उह बेबी
वर्ल्ड फेमस है
मेरा ग्लैमर बड़ा
आये केबल कनेक्शन
के जैसा मजा
हाँ देदे हाँ
देदे हाँ देदे मजा
मेरा नेटवर्क कभी
फ़ैल होता नहीं
हर मोहल्ले में
हाय मेरा टावर खड़ा
हो बड़ा महंगा है
नेटवर्क तेरा हो शोररय
खड़को हो नोट पत्ते का चयन
नाचेगी पिंकी फुल टू लेट
पोस्टर हूँ सारे दीवानो की
आ आ आ आ आ आ
मुंबई की न दिल्ली
वालों की निकल पड़ी
मुंबई की न दिल्ली वालों की
पिंकी है पैसे वालों की
अरे मुंबई न दिल्ली वालों की
पिंकी है पैसे वालों की
अरे मुंबई न दिल्ली वालों की
पिंकी है पैसे वालों की
मुंबई की न दिल्ली वालों की
हाहाहा
पिंकी है पैसे वालों की
अरे स्टॉप इट यार उफ़ हो!
मुंबई की न दिल्ली वालों की
पिंकी है पैसे वालों की
अरे बाबा बस ओके बाय.