फुल बगिया में भँवरे आये – ज़िन्दगी और ख्वाब lyrics

फुल बगिया में भवरे आये
फुल बगिया में भवरे आये
अकेली चमेली घबराये
हाय रे अकेली चमेली घबराये

फुल बगिया में भवरे आये
फुल बगिया में भवरे आये
अकेली चमेली घबराये
हाय अकेली चमेली घबराये

बताइये जनाब प्यार करूं या न करो
अपनी उल्फ़त का मै इज़हार
करो या न करो
ए जी हुज़ूर ज़रा इतना फ़ैसला कर दे
किसी को मई गले का हार
करो या न करो
कोई रिश्ता नजर नहीं आये
कोई रिश्ता नजर नहीं आये
अकेली चमेली घबराये
हाय रे अकेली चमेली घबराये

करू किस किस से मई पहचान
बड़ी मुश्किल है
अभी दिल है मेरा नादाँ
बड़ी मुश्किल है
जिधर भी जाइये मिलते है
हज़ारो मजनू
और अकेली है मेरी जान
बड़ी मुश्किल है
हाय मेरी उलझन को कोण सुलझाये
मेरी उलझन को कोण सुलझाये
अकेली चमेली घबराये
हाय रे अकेली चमेली घबराये
फुल बगिया में भवरे आये
फुल बगिया में भवरे आये
अकेली चमेली घबराये
हाय अकेली चमेली घबराये.

ज़िन्दगी और ख्वाब – फुल बगिया में भँवरे आये lyrics

Movie/album- ज़िन्दगी और ख्वाब
Singers- मुबारक बेगम
Song Lyricists- रामचंद्र बारयांजी द्विवेदी (कवि प्रदीप)
Music Composer- दत्ताराम वाडकर
Music Director- दत्ताराम वाडकर
Music Label- सारेगामा
Starring/Cast- राजेंद्र कुमार
Release on-

Leave a Reply