Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Basera Song Detail
Song : Basera Lyrics
Singer : Amol Shrivastava
Music : Abhishek-Amol
Lyrics : Abhishek
Basera Lyrics in Hindi
ओह बावरे रब ने मेरे
क्यूँ तुझी से मिलाया
जैसे कोई रिश्ता हो या
तुमसे कोई नाता
ओह बावरे रब ने मेरे
क्यूँ तुझी से मिलाया
जैसे कोई रिश्ता हो या
तुमसे कोई नाता
ओह साथिया मेरे
तुमने किया है जो रिहा मुझे
सपनों के बाड़ा में
हो माहिया मेरे
तुमसे बसी हैं सारी ख्वाहिशें
मुझको समेटे हुए
मेरी दुआओं का बसेरा है तुमसे
यह कह रा हन तुमको बता डून
तू ही दिल का किनारा है तेरा सहारा
जो खुद को सम्भालूं
मेरी दुआओं का बसेरा है तुमसे
यह कह रा हन तुमको बता डून
तू ही दिल का किनारा है तेरा सहारा
जो खुद को सम्भालूं
तेरे बिना अब लागे रूठा रब
बन गया हूँ बेचारा
दिल गवाह है, दिल को पता है
तेरे बिना ना गुज़ारा
करके हम सजदा जो सपने सजाए वे
आँखों में जचड़ा ना दिल की जुदाई वे
दिल यह आवारा फिर भी की है दुहाई वे
तेरा सहारा ही देगा रिहाई वे
ओह जानिया मेरे बहता हूँ तेरी हवाओं में
खुद में बसा ले मुझे
हो माहिया मेरे
तुमसे बसी हैं सारी ख्वाहिशें
मुझको समेटे हुए
मेरी दुआओं का बसेरा है तुमसे
यह कह रा हन तुमको बता डून
तू ही दिल का किनारा है तेरा सहारा
जो खुद को सम्भालूं
मेरी दुआओं का बसेरा है तुमसे
यह कह रा हन तुमको बता डून
तू ही दिल का किनारा है तेरा सहारा
जो खुद को सम्भालूं
Music Video of Basera Song