Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Movie Name/Album Name- ३ इडियट्स
Singer(s)- शान
Song Lyrics- स्वानंद किरकिरे
Composer- शांतनु मोइत्रा
Director- शांतनु मोइत्रा
Music Label- टी-सीरीज
Starring/Cast – आमिर खान
Released Date- २५थ दिसंबर
३ इडियट्स – बहती हवा था वो lyrics
बहती हवा सा था वह
उड़ती पतंग सा था वह
कहाँ गया उसे ढूंढो
बहती हवा सा था वह
उड़ती पतंग सा था वह
कहाँ गया उसे ढूंढो
हम्म हमको तोह राहें थी चलाती
वह खुद अपनी राह बनाता
गिरता संभलता
मस्ती में चलता था वह
हमको कल की फिकर सताती
वह बस आज का जश्न मनाता
हर लम्हे को खुलके जीता था वह
कहाँ से आया था वह
चुके हमारे दिल को
कहाँ गया उसे ढूंढो
सुलगती धूप में छाँव के जैसा
रेगिस्तान में गाँवे के जैसा
मनन के घांव पे मरहम जैसा वह
हम सहमे से रहते कुएं में
वह नदिया में गोते लगाता
उलटी धारा चीर के तैरता था वह
बादल आवारा था वह
प्यार हमारा था वह
कहाँ गया उसे ढूंढो
हमको तोह राहें थी चलाती
वह खुद अपनी राह बनाता
गिरता संभलता
मस्ती में चलता था वह
हमको कल की फिकर सताती
वह बस आज का जश्न मनाता
हर लम्हे को खुलके जीता था वह
कहाँ से आया था वह
चुके हमारे दिल को
कहाँ गया उसे ढूंढो.