Movie Name/Album Name- आज का अर्जुन
Singer(s)- कविता कृष्णामूर्ति
Song Lyrics- अनजान
Composer- बप्पी लाहिरी
Director- बप्पी लाहिरी
Music Label- वीनस रिकार्ड्स
Starring/Cast – अमिताभ बच्चन
Released Date- १०थ अगस्त
आज का अर्जुन – बहना ओ बहना lyrics
बहाना हो बहना
बहाना हो बहना
मेरा ही नहीं रे
यह तोह हैं सब का कहना
मेरी बहन जैसी न होगी
किसी की रे बेहेना
बहाना हो बहना
बहाना हो बहना
मेरा ही नहीं रे
यह तोह है सब का कहना
मेरी बहन जैसी न होगी
किसी की रे बेहेना
ओ हो ओ हो हो…..
हो ओ ओ ओ ओ उपरवाले तूने
मुझे बिन मांगे सब दे डाला
ओ ओ ओ ओ कभी न टूटे अब्ब
बेहना के सुख सपनो की माला
हमसे चुप चुप चोरी चोरी
बाँधी पिया से प्रीत की डोर
हमसे चुप चुप चोरी चोरी
बाँधी पिया से प्रीत की डोरी
खेली छुप छुप आँख मिचौली
हुयी क्या रोग लगाया गोरी
ओ ओ ओ मंदिर मंदिर मन्नत
माँ ने सपने यही सजाये
ओ ओ ओ भोलेनाथ तेरा भीमा
जल्दी मामा बन जाए
रसिया सब रस ले गया हाजी
कैसा दर्द यह दे गया हाजी
दर्द यह सहा न जाए हाजी
चैन कहीं ना आये हाजी
अँगिया अंग पे कास गयी हाजी
चुनरी पाँव में
फस गयी हाजी
पाँव है इसके भारी हाजी
ो मारी गयी बिचारि हाजी
हो ओ ओ ओ ओ
भोली भाली बेहना हाजी
नाजो पालि बेहना हाजी
इसको कुछ न कहना हाजी
इससे दूर ही रहना हाजी
छेड़ो यूं न छेड़ो हाजी
छोडो पीछा छोडो हाजी
बहना को न सताओ हाजी
सब अपने घर जाओ हाजी
कितनी प्यारी प्यारी लागे
मेरी प्यारी बहना
तेरे जैसी बस इक तू हैं
हाय तेरा क्या कहना
तेरे जैसी बस इक तू हैं
हाय तेरा क्या कहना
कितनी प्यारी प्यारी लागे
मेरी प्यारी बहना
मैं न बोलू साड़ी
दुनिया बोले मेरे भैया
मेरे भैया जैसा
न होगा किसी का रे भैया
मेरी बहना जैसी
न होगी किसी की रे बेहेना
मेरे भैया जैसा
न होगा किसी का रे भैया
मेरी बहना जैसी
न होगी किसी की रे बेहेना
हो ओ ओ ओ ओ………..
https-//www.youtube.com/watch?v=aqK9RID2PgA