बहुत हसि है तुम्हारी आँखे
कहो तो मैं इनसे प्यार कर लो
बड़ा है धोखा तेरी नजर में
मै किस तरह एतबार कर लो
बहुत हसि है तुम्हारी आँखे
कहो तो मैं इनसे प्यार कर लो
ये भीनी भीनी हवा की खुश्बू
महक है तेरे ही तन बदन की
ये भीनी भीनी हवा की खुश्बू
महक है तेरे ही तन बदन की
तुम भर के बोलो सतक न जाये
कोई नवेली चमेली कमल में
मेरी काली तुम
मेरी काली तुम अगर कहो तो
मैं जिंदगी को बाहर कर लू
बड़ा है धोखा है तेरी नजर में
मै किस तरह एतबार कर लो
हज़ार बातें है ऐसी दिल में
जो रुक गयी है जुबा पे आके
हज़ार बातें है ऐसी दिल में
जो रुक गयी है जुबा पे आके
जो बात लब पे मचल रही है
वो आज कह दू नज़र मिला के
किसी की होक
किसी की होके जान खोके
मई दिल को क्यों बेक़रार कर लू
बहुत हसि है तुम्हारी आँखे
कहो तो मैं इनसे प्यार कर लो
गिनो न अब धड़कने हमारी
न और लो इम्तिहा हमारा
गिनो न अब धड़कने हमारी
न और लो इम्तिहा हमारा
इसे न समझो तुम आज़माये
यही तो ुल्फर का है इशारा
अगर ये सच है
अगर ये सच है तो मरते दम तक
मई आपका इंतज़ार कर लू
बड़ा है धोखा है तेरी नजर में
मै किस तरह एतबार कर लो
बहुत हसि है तुम्हारी आँखे
कहो तो मैं इनसे प्यार कर लो.
आधी रात के बाद – बहुत हसीं है lyrics
Movie/album- आधी रात के बाद
Singers- मुहम्मद रफ़ी
Song Lyrics/Lyricis- प्रेम धवन
Music Composer- चित्रगुप्त श्रीवास्तव
Music Director- चित्रगुप्त श्रीवास्तव
Music Label- सारेगामा
Movie Cast/Starring- अशोक कुमार
Release on-