Movie Name/Album Name- ज़िद
Singer(s)- अरिजीत सिंह
Song Lyrics- शकील आज़मी
Composer- शारिब साबरी
Director- शारिब साबरी
Music Label- सोनी म्यूजिक
Starring/Cast – करणवीर शर्मा
Released Date- २८थ नवंबर
ज़िद – मरीज़-इ-इश्क़ lyrics
मरीज़ इ इश्क़ हूँ
मैं कर दे दवा
मरीज़ इ इश्क़ हूँ
मैं कर दे दवा
ओ ओ हो
तालाब है तू तू है नशा
घुलम है दिल ये तेरा
खुलके ज़रा जी लूँ तुझे
आजा मेरी साँसों में आ
तालाब है तू तू है नशा
घुलम है दिल ये तेरा
खुलके ज़रा जी लूँ तुझे
आजा मेरी साँसों में आ
मरीज़ इ इश्क़ हूँ
मैं कर दे दवा
हाथ रख दे
तू दिल पे ज़रा
ओ ो हाथ रख
दे तू दिल पे ज़रा
तुझे मेरे रब ने मिलाया
मैंने तुझे अपना बनाया
अब न बिछडना खुदाया
तुझे मेरे रब ने मिलाया
मैंने तुझे अपना बनाया
अब न बिछडना खुदाया
मोहब्बत रूह
की है लाजिम रिज़ा
हाथ रख दे
तू दिल पे ज़रा
ओ ो हाथ रख
दे तू दिल पे ज़रा
ओ ओ हो
चाहा तुझे मैंने वफ़ा से
माँगा तुझे मैंने दुआ से
पाया तुझे तेरी अदा से
चाहा तुझे मैंने वफ़ा से
माँगा तुझे मैंने दुआ से
पाया तुझे तेरी अदा से
करम हद से
ज़्यादा मुझपे तेरा
हाथ रख दे
तू दिल पे ज़रा
ओ ो हाथ रख
दे तू दिल पे ज़रा
ओ ो हाथ रख
दे तू दिल पे ज़रा.