महिया येह जहाँ है क्या
कोई जाने न
महिया येह जहाँ है क्या
कोई जाने न
तू ही है मेरा प्यार
तो क्या है इंतज़ार
मेरे यार….
माहिया
माना मैंने यहाँ
क्या क्या बिकता नहीं
पर बिना प्यार के
सर येह झुकता नहीं
हम तनकले बन्दूक का
ट्रिगर नहीं है दमदार
हम झांकले जो वार से
क्या क्या नहीं दीखता
महिया येह जहाँ है क्या
कोई जाने न
तू ही है मेरा प्यार
तो क्या है इंतज़ार
मेरे यार….
मेक लव तो में
येह येह
मेक लव तो में
येह येह
मेक लव तो में
येह येह
मेक लव तो में
येह येह
मेक लव तो में
येह येह
मेक लव तो में
येह येह
ऐसे वैसे दिल न फसे
जो हाल है येह तो हसे
ऐसे वैसे दिल न फसे
जो हाल है येह तो हसे
है रब की मेहर मुझपे असल
साथ है उसी का
वो साथ है तो सब साथ है
फिर दर नहीं किसी का
महिया येह जहाँ है क्या
कोई जाने न
तू ही है मेरा प्यार
तो क्या है इंतज़ार
मेरे यार….
रोको नहीं
अग्नि है मुझमें
देखे नहीं
रोको नहीं
अग्नि है मुझमें
देखे नहीं
इन जंजीरों के रस्ते
मुझ तक नहीं पहुँचते
येह अकल के दुश्मन
सकल के साये छू नहीं सकते..
आ गया हीरो – माहिया lyrics
Movie/album- आ गया हीरो
Singers- अहन शाह
Song Lyrics/Lyricis- गोविंदा
Music Composer- शमीर टंडन
Music Director- शमीर टंडन
Music Label- ज़ी म्यूजिक कंपनी
Movie Cast/Starring- गोविंदा
Release on- ३र्ड मार्च