मिलके चल ओ साथी मिलके चल
ओ साथी आगे चल
मिकले चल ओ साथी आगे चल
वीर हो भारत के बोल जय बोल
ज़ालिम ज़माने को रूंध
के चल सोचके चल
ज़ुल्म दुसमन के हम मिटायेंगे
हाथ में जीवन है
सोच के चल सोचके चल
ज़ुल्म दुसमन के हम मिटायेंगे
हाथ में जीवन हैं सोच के चल
मिलके चल ओ साथी आगे चल
ओ साथी आगे चल
फूलो सी बोली गांव की गोरी
भारत की फुलवारी हो
नव जीवन ज्योति वाली है मंज़िल
जीवन फल पाणे को
फूलो सी बोली गांव की गोरी
भारत की फुलवारी हो
नव जीवन ज्योति वाली हैं मंज़िल
जीवन फल पाणे को झुम के चल
शोले तूफानी ज्वाला हो तुम
द्रोही दाल को रोंढ़ा के चल
झूम के चल
ज़ुल्म की ज़ंजीर तोड़ के चल
सीना तान के झुम के चल
मिलके चल ओ साथी आगे चल
ओ साथी आगे चल
ये जवां मर्द हैं प्यारे
संग में मैं हूँ
हिम्मत न हारो तुम
दुश्मनो के जुल्मो को भी
अब तो मिलताएँगे हम सोचके चल
दुसमन की अब मौत मनो तुंत
ावरीख नयी लिखता चल सोचके चल
नए गीत बने नयी रीत बने
पूज्य बापू के संग चल
मिलके चल ओ साथी आगे चल
ओ साथी आगे चल
वीर हो भारत के बोल जय बोल
ज़ालिम ज़माने को रूंध के चल
सोचके चल.
ज़ुल्म की ज़ंजीर – मिलके चल ओ साथी lyrics
Movie/album- ज़ुल्म की ज़ंजीर
Singers- स. प. बालासुब्रह्मण्यम
Song Lyricists-
Music Composer- मनयनगत सुब्रमणियन विश्वनाथन (म.स. विश्वनाथन)
Music Director-मनयनगत सुब्रमणियन विश्वनाथन (म.स. विश्वनाथन)
Music Label-
Starring- चिरंजीवी
Release on-४थ दिसंबर