मुझे याद है Mujhe Yaad Hai Hindi Lyrics- Yasser Desai

मुझे याद है Mujhe Yaad Hai Hindi Lyrics- Yasser Desai

Mujhe Yaad Hai Song Detail

Song -Mujhe Yaad Hai
Singers -Yasser Desai
Musicians -Hitarth
Lyricists -Kunwar Naveen Singh

मुझे याद है Lyrics in Hindi
चाँद अल्फ़ाज़ ही सही
कुच्छ कहता तो है
याद बनके लहू में
तू ही तू बहता तो है
मेरी साँसों में रहने वेल
मुझको यह बता
दिल को दिल से कैसे
करते हैं हन जुड़ा

ठहर सा गया है बीता वो कल
वो सदियों के जैसे महोबबत के पल
वो मौसम तू जो बदला नही
वो दर्द मेरे सहना
वो खामोशी को पढ़ लेना
वो दिल की ज़ुबान कहना
कहना कहना

मुझे याद है, मुझे याद है
मुझे याद है वो चाहत के पल
मुझे याद है, मुझे याद है
मुझे याद है हर बीता वो कल

कहा-सुना भूले नही
बस बेख़बर हो गये
थोड़ी रज़ा तोड़ा गुनाह
और बेकदर हो गये

है दिल प्रेशान माना नही
जुदाई की रस्मों को जाना न्ही
वो मेरी खुशी में खुश होकर
गले से लगाना तेरा
तू डोर रहा या पास रहा
पर साथ ही रहना तेरा

मुझे याद है, मुझे याद है
मुझे याद है वो चाहत के पल
मुझे याद है, मुझे याद है
मुझे याद है हर बीता वो कल

बिन तेरे जी लेंगे
फिर छ्छूता यह फितूर ले चले
तेरी खुशी के ही वास्ते
तुझसे डोर हो चले

जो हुमको मिली है
वो घाम की सौघटें
इश्स तन्हा सफ़र की
सब सेहरा सब रातें

दिल पे जो लिखी है
हर दास्तान पुरानी
हुंसे जो खफा थी
वो भीगी बरसातें

मुझे याद है, मुझे याद है
मुझे याद है वो चाहत के पल
मुझे याद है, मुझे याद है
मुझे याद है हर बीता वो कल

Music Video of Mujhe Yaad Hai Song:

Leave a Reply