मुस्कुरा लाडले मुस्कुरा
मुस्कुरा लाडले मुस्कुरा
कोई भी फूल इतना
नहीं खूबसूरत
है जितना ये मुखड़ा तेरा
मुस्कुरा लाडले मुस्कुरा
तेरी ये मुस्कान
कोई न छिने कभी
और फूल की सेज
सोये जवानी तेरी
मालिक से है ये दुआ
है ये दुआ
कोई भी फूल इतना
नहीं खूबसूरत
है जितना ये मुखड़ा तेरा
मुस्कुरा लाडले मुस्कुरा
तुझको जो देखा वो
दिन याद आने लगे
आँखों के बुझते
दिए झिलमिलाने लगे
मै तेरे जैसा ही था
ऐसा ही था
कोई भी फूल इतना
नहीं खूबसूरत
है जितना ये मुखड़ा तेरा
मुस्कुरा लाडले मुस्कुरा
बाख के तू चल लाडले
है बुरा ये जहां
बन सांप दास्तान है
अपना ही साया यहाँ
बन सांप दास्तान है
अपना ही साया यहाँ
हर कोई है बेवफा
है बेवफा
कोई भी फूल इतना
नहीं खूबसूरत
है जितना ये मुखड़ा तेरा
मुस्कुरा लाडले मुस्कुरा
मुस्कुरा लाडले मुस्कुरा.
ज़िन्दगी – मुस्कुरा लादले मुस्कुरा lyrics
Movie/album- ज़िन्दगी
Singers- प्रबोध चन्द्र डे (मन्ना डे)
Song Lyricists- शैलेन्द्र (शंकरदास केसरीलाल)
Music Composer- जयकिशन दयाभाई पंचाल
Music Director- जयकिशन दयाभाई पंचाल
Music Label- सारेगामा
Starring/Cast- राजेंद्र कुमार
Release on- २३र्ड अक्टूबर