Movie Name/Album Name- याराना
Singer(s)- कविता कृष्णामूर्ति
Song Lyrics- माया गोविन्द
Composer- अनु मलिक
Director- अनु मलिक
Music Label- ज़ी म्यूजिक
Starring/Cast – ऋषि कपूर
Released Date- २०थ अक्टूबर
याराना – मेरा पिया घर आया lyrics
लाया बारात लाया
घूंघट उठाने आया
अपना बनाने आया वह
चंदा भी साथ लाया
तारे भी साथ लाया
पागल बनाने आया वह
मेरा पिया घर आया
मेरा पिया घर आया
मेरा पिया घर आया
मेरा पिया घर आया
हूँ मेरी पायल छनके छन छन
मेरी बिन्दिया चमके छम छम
मेरा कंगना खनके खान खान
मेरा निकाला जाए दम दम
दीवानी मैं दीवानी
शर्म को छोड़ दूंगी
मई अब्ब नाचूँगी इतना
की घुंगरू तोड़ दूंगी
नजर का वार होगा
जिगर के पार होगा
मेरी आँखों के
आगे मेरा दिलदार होगा
मेरा कंगना खनके खान खान
मेरा निकाला जाए दम दम
लाया बारात लाया
घूंघट उठाने आया
अपना बनाने आया वह
चंदा भी साथ लाया
तारे भी साथ लाया
पागल बनाने आया वह
मेरा पिया घर आया
मेरा पिया घर आया
मेरा पिया घर आया
मेरा पिया घर आया
हूँ मेरा ढलता जाए आँचल
मेरा बिखर जाए काजल
मुझे लगता है यह पल पल
हो जाउंगी मैं पागल
कभी रूठूँगी उससे
कभी होगी शरारत
कभी कोई गुस्सा उसका
कभी होगी मोहब्बत
धड़कता है दिल मेरा
ना जाने क्या करूँ मैं
कुछ होने वाला है जी
ना जाने क्यों दरू मैं
मेरा ढलता जाए आँचल
मेरा बिखर जाए काजल
लाया बारात लाया
घूंघट उठाने आया
अपना बनाने आया वह
चंदा भी साथ लाया
तारे भी साथ लाया
पागल बनाने आया वह
मेरा पिया घर आया
मेरा पिया घर आया
मेरा पिया घर आया
मेरा पिया घर आया