Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Movie Name/Album Name- याराना
Singer(s)- अलका याग्निक
Song Lyrics- समीर
Composer- आनंद श्रीवास्तव
Director- आनंद श्रीवास्तव
Music Label- ज़ी म्यूजिक
Starring/Cast – ऋषि कपूर
Released Date- २०थ अक्टूबर
याराना – मैं खींची चली आयी lyrics
मैं खींची चली आयी पिया
में बंधी चली आयी पिया
मैं खींची चली आयी पिया
में बंधी चली आयी पिया
प्यार की काची डोरी से
चुपके से चोरी चोरी से
आह चोरी से चोरी से
तूने मुझको बांध लिया
मैं खींची चली आयी पिया
चली आयी पिया
में बंधी चली आयी पिया
मैं खींची चली आयी पिया
में बंधी चली आयी पिया
मेहबूबा का नाम मिला
तेरा मुझे पैगाम मिला
मेहबूबा का नाम मिला
तेरा मुझे पैगाम मिला
प्यार एक जाम मिला एक जाम मिला
अब तक मैंने ज़हर पिया
मैं खींची चली आयी पिया
चली आयी पिया
में बंधी चली आयी पिया
प्यार सा कोई नशा नहीं
मेरी कोई खता नहीं
प्यार सा कोई नशा नहीं
मेरी कोई खता नहीं
मुझको कुछ भी पता नहीं
पता नहीं
जो भी किया इस दिल ने किया
मैं खींची चली आयी पिया
चली आयी पिया
में बंधी चली आयी पिया
मैं खींची चली आयी पिया
में बंधी चली आयी पिया.