Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Movie Name/Album Name- ज़िद्दी
Singer(s)- गीता घोष रॉय चौधुरी (गीता दत्त)
Song Lyrics- हसरत जयपुरी
Composer- सचिन देव बर्मन
Director- सचिन देव बर्मन
Music Label- सारेगामा
Starring/Cast – जॉय मुख़र्जी
Released Date-
ज़िद्दी – मैं तेरे प्यार में lyrics
मैं तेरे प्यार में
क्या क्या न बना
मैं तेरे प्यार में
क्या क्या न बना दिलबर
जाने ये मौसम
जाने ये मौसम
मैं घटा प्यार भरी
तू है मेरा बदल
जाने ये मौसम
जाने ये मौसम
मैं तेरे प्यार में
क्या क्या न बना दिलबर
जाने ये मौसम
जाने ये मौसम
तू है मेरी बंसी
मै हु तेरा कान्हा
तू है मेरी बंसी
तू है मेरी बंसी
मै हु तेरा कान्हा
तेरा मेरा प्यार
है सदियों पुराना
दिल के हर तार में है
रैग तेरा हमदम
जाने ये मौसम
जाने ये मौसम
मैं घटा प्यार भरी
तू है मेरा बदल
जाने ये मौसम
जाने ये मौसम
तू है मोरा फुलवा
मई हु तेरी खुश्बू
तू है मोरा फुलवा
तू है मोरा फुलवा
मई हु तेरी खुश्बू
देश विदेश मे
संग संग घुमु
तू है गुलजार मेरा
मई हु तेरी सबनम
जाने ये मौसम
जाने ये मौसम
मैं तेरे प्यार में
क्या क्या न बना दिलबर
जाने ये मौसम
जाने ये मौसम
तू है मेरी मंजिल
मै हु तेरा साहिल
तू है मेरी मंजिल
तू है मेरी मंजिल
मै हु तेरा साहिल
करके रहेंगे एक दिन हासिल
के हेल तू ही गोरी
दिल में सदा चम् चम्
जाने ये मौसम
जाने ये मौसम
मैं घटा प्यार भरी
तू है मेरा बदल
जाने ये मौसम
जाने ये मौसम
मैं तेरे प्यार में क्या
क्या न बना दिल बार
जाने ये मौसम
जाने ये मौसम.