Movie Name/Album Name- यह दिल
Singer(s)- नदीम सैफी
Song Lyrics- समीर
Composer- नदीम सैफी
Director- नदीम सैफी
Music Label- टिप्स म्यूजिक
Starring/Cast – तुषार कपूर
Released Date- ४थ अप्रैल
यह दिल – यह दिल (टाइटल) lyrics
कोई किसी को क्यों चाहे
अपनी ज़िन्दगी में लाये
उससे मोहब्बत करे वह
उससे वफ़ाएं निभाए
यह दिल हाय यह
दिल हाय यह दिल
यह दिल हाय यह
दिल हाय यह दिल
यह क्या बेख़ुदी है
यह क्या ख्वाब है
जिसे इसमें देखो
वह बेताब है
यह है दर्द कैसा
यह क्या प्यास है
कोई तो बताए क्या एहसास है
कोई किसी के पास आये
फिर उसे अपना बनाये
उससे मोहब्बत करे वह
उससे वफ़ाएं निभाए
यह दिल हाय यह
दिल हाय यह दिल
यह दिल हाय यह
दिल हाय यह दिल
यह चाहत की चाहत
भी क्या चीज़ है
दिलों की बगावत
भी क्या चीज़ है
यह तूफ़ान तो रोके
से रुकता नहीं
झुकाने से आशिक़
तो झुकता नहीं हो ो
कोई किसी पे मत जाए
फिर उसपे जान लुटाये
उससे मोहब्बत करे वह
उससे वफ़ाएं निभाए
यह दिल हाय यह
दिल हाय यह दिल
यह दिल हाय यह
दिल हाय यह दिल
न इक पल मोहब्बत
में आराम है
यह पागल दीवानों
का ही काम है
जो खुशियों भरा
इसका आग़ाज़ है
तो मुश्किल बड़ा
इसका अंजाम है हो ो
सारे जहां से टकराये
कोई किसी को तब पाए
उससे मोहब्बत करे वह
उससे वफ़ाएं निभाए
यह दिल हाय यह
दिल हाय यह दिल
मेरा दिल हाय मेरा
दिल हाय यह दिल
कोई किसी को क्यों चाहे
अपनी ज़िन्दगी में लाये
उससे मोहब्बत करे वह
उससे वफ़ाएं निभाए
यह दिल हाय यह
दिल हाय यह दिल
मेरा दिल है तेरा
दिल हाय यह दिल.
https-//youtu.be/DukacFud8T8