Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Movie Name/Album Name- ज़िद्दी
Singer(s)- किशोर कुमार
Song Lyrics- प्रेम धवन
Composer- खेमचंद प्रकाश
Director- खेमचंद प्रकाश
Music Label- सारेगामा
Starring/Cast – देव आनंद
Released Date- १३थ जुलाई
ज़िद्दी – ये कौन आया रे lyrics
ये कौन आया
ये कौन आया रे
करके ये सोलह सिंगार
हो कौन आया
ये कौन आया रे
करके ये सोलह सिंगार
हो कौन आया
आँखों में
रंगीन बहारें लिए
होठों पे अमृत
की धारें लिए
आँखों में
रंगीन बहारें लिए
होठों पे अमृत की
धारें लिए लूट लिया
लूट लिया किसने
ये दिल का क़रार
मेरे दिल का क़रार
हो हो हो हो हो
तन मन में छाया
है प्यार हो कौन आया
हो हो हो मोरे राजा
हो हो हो मोरे राजा
झूठा न हो तेरा प्यार
राजा झूठा न हो तेरा प्यार
सोने की गंगा
में बहते हो तुम
सितारों की दुनिया
में रहते हो तुम
सोने की गंगा
में बहते हो तुम
सितारों की दुनिया
में रहते हो तुम
वहाँ कैसे
पहुंचेगी मेरी पुकार
राजा मेरी पुकार
हो हो हो हो हो
मैं इन ऊँचे महलों को
ठुकराऊँगा हो ओ ओ
जहां भी पुकारो
चला आऊंगा
मैं इन ऊँचे
महलों को ठुकराऊँगा
जहां भी पुकारो
चला आऊंगा
तुम दिल की दौलत हो
सुख की बहार
मेरे सुख की बहार
हो हो हो हो हो ओ
न रह जाऊं माला
पिरोती कहीं
न लूत जाएँ आशा
के मोती कहीं
न रह जाऊं माला
पिरोती कहीं
न लूत जाएँ आशा के
मोटी कहीं
न टूटे कहीं
न टूटे कहीं मन
की बीना के तार
मेरी बीना के तार
हो हो हो हो ओ ओ
जो रूठेगी दुनिया
मना लूंगा मैं
जो गिरने लगेगी
सम्भालूंगा मैं
जो रूठेगी दुनिया
मना लूंगा मैं
जो गिरने लगेगी
सम्भालूंगा मैं
मानेंगे न हम
ज़माने से हार रे
ज़माने से हार
मानेंगे न हम
ज़माने से हार रे
ज़माने से हार
हो ओ ओ हो ओ ओ.
https-//youtu.be/787GGmytWko