रब मेरे अरज सुन
मेरी शरण अब तेरी
जिस दिन से गया दिल
मेरा दुखों ने घेरा
रब मेरे अरज सुन
मेरी शरण अब तेरी
जिस दिन से गया दिल
मेरा दुखों ने घेरा
क्यों रूठ रहे
करतार मेरी सरकार
बताते जाओ बताते जाओ
क्या हमसे हो गयी भूल
हमें बतलाओ
हमें समझाओ
पडूँ पाइया न हो नाराज़
मेरे सरताज ये दिल अब तेरा
जिस दिन से गया दिल मेरा
दुखों ने घेरा
हो रब मेरे अरज सुन मेरी
शरण अब तेरी
जिस दिन से गया दिल मेरा
दुखों ने घेरा
पड़ी दिल की दुनिया सूनी
इधर भी देखो
इधर भी आओ
इधर भी आओ
सब खड़े हुए बेहाल
ज़रा मुस्काओ
न अब तरसाओ
लगा ऐसे नज़र का तीर
कलेजा चीर गया जो मेरा
जिस दिन से गया दिल मेरा
दुखों ने घेरा
होय रब मेरे
अरज सुन मेरी
शरण अब तेरी
जिस दिन से गया दिल मेरा
दुखों ने घेरा
मेरी सुनते जाओ बात
तुम्हारे जोड़ रहा
हूँ मैं हाथ
तुम्हारे जोड़ रहा
हूँ मैं हाथ
क्यों मुझसे
जाते दूर मेरे
ो नूर निभा दो साथ
निभा दो साथ
ज़रा बैठो
हंसो मुस्काओ
हमें बेहलाओ
बसा दो डेरा
जिस दिन से गया दिल मेरा
दुखों ने घेरा
हो रब मेरे
अरज सुन मेरी
शरण अब तेरी
जिस दिन से गया दिल मेरा
दुखों ने घेरा
हो रब मेरे
अरज सुन मेरी
शरण अब तेरी
जिस दिन से गया दिल मेरा
दुखों ने घेरा.
आग – रब मेरे अरज सुन मेरी lyrics
Movie/album- आग
Singers- मुकेश चंद माथुर (मुकेश)
Song Lyrics/Lyricis- सरस्वती कुमार दीपक
Music Composer- राम गांगुली
Music Director- राम गांगुली
Music Label- शमरू
Movie Cast/Starring- राज कपूर. नरगिस.प्रेमनाथ
Release on- ६थ अगस्त