Movie Name/Album Name- ज़ंजीर
Singer(s)- पलक मुछाल
Song Lyrics- अशरफ अली
Composer- आनंद राज आनंद
Director- आनंद राज आनंद
Music Label- टी-सीरीज
Starring/Cast – राम चरन
Released Date- ६थ जुलाई
ज़ंजीर – लम्हा तेरा मेरा lyrics
तुम और हम जो साथ हैं
खुशनुमा अहसास है
सब कुछ नया क्यों इस तरह
लगने लगा
हम और तुम यूँ पास हैं
ज़िन्दगी कुछ ख़ास है
अब मुझ में तू बस तू ही तू
मिलने लगा है
क्या है यह क्या ये प्यार है
हमको हुस पहली बार है
जो भी है तेरे साथ है
यह लम्हा तेरा मेरा
हम और तुम जो साथ हैं
क्या कहे क्या बात है
जीने की तू साड़ी
वजह बनने लगा
तुम और हम यूँ पास है
दो दिल और एक साँस है
हर पल में तू हाँ
तू ही तू मिलने लगा
क्या है यह क्या यह प्यार है
हमको हुआ ये पहली बार है
जो भी है तेरे साथ है
यह लम्हा तेरा मेरा
आँखों ने पहना चेहरा तेरा
धड़कन ने ओढ़ी खुश्बू तेरी
आँखों ने पहना चेहरा तेरा
धड़कन ने ओढ़ी खुश्बू तेरी
जी रही हूँ मैं
हर पल आहट तेरी
लिख रही हूँ मैं
मुझ में बस चाहत तेरी
ऐसा असर है तेरा
यह जो है यह तो प्यार है
हमको हुआ ये पहली बार है
जो भी है तेरे साथ है
हर लम्हा तेरा मेरा
हर लम्हा तेरा मेरा
हम दोनों जैसा
हर लम्हा तेरा मेरा
दीवानो जैसा
हर लम्हा तेरा मेरा
मोहब्बतों सा
हर लम्हा तेरा मेरा
हम और तुम यूँ पास हैं
ज़िन्दगी कुछ ख़ास है
अब मुझ में तू बस तू ही तू
मिलने लगा है
तुम और हम यूँ पास है
दो दिल और एक साँस है
हर पल में तू हाँ तू ही तू
मिलने लगा
क्या है यह क्या ये प्यार है
हमको हुआ यह पहली बार है
जो भी है तेरे साथ है
यह लम्हा तेरा मेरा
क्या है यह क्या ये प्यार है
हमको हुआ यह पहली बार है
जो भी है तेरे साथ है
यह लम्हा तेरा मेरा.
https-//www.youtube.com/watch?v=2cKb_HAk_e8