Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Movie Name/Album Name- यादों की बरात
Singer(s)- आशा भोसले
Song Lyrics- मजरूह सुल्तानपुरी
Composer- राहुल देव बर्मन
Director- राहुल देव बर्मन
Music Label- हंव
Starring/Cast – धर्मेंद्र
Released Date- ३र्ड नवंबर
यादों की बरात – लेकर हम दीवाना दिल lyrics
लेकर हम दीवाना
दिल फिरते हैं मंज़िल मंज़िल
लेकर हम दीवाना
दिल फिरते हैं मंज़िल मंज़िल
कही तो प्यारे किसी किनारे
मिल जाओ तुम अँधेरे उजाले
लेकर हम दीवाना
दिल फिरते हैं मंज़िल मंज़िल
जिस गली के तुम उस गली के हम
पर ये मजबूरिया यहाँ
तुम यही कही हम यही
कही फिर भी ये दूरिया यहाँ
वाह री दुनिया दुनिया
तेरे जलवे हैं निराले
लेकर हम दीवाना दिल
फिरते हैं मंज़िल मंज़िल
कही तो प्यारे किसी किनारे
मिल जाओ तुम अँधेरे उजाले
लेकर हम दीवाना
दिल फिरते हैं मंज़िल मंज़िल
तू कही रहे यूं लगे
मुझे मेरे दिल के पास हैं
यहाँ माँगू तेरी खैर आ
तेरे बगैर दिल मेरा उदास
हैं यहाँ आजा आजा आजा
हम को सीने से लगा ले
लेकर हम दीवाना
दिल फिरते हैं मंज़िल मंज़िल
कही तो प्यारे किसी किनारे
मिल जाओ तुम अँधेरे उजाले
लेकर हम दीवाना
दिल फिरते हैं मंज़िल मंज़िल.
https-//www.youtube.com/watch?v=i1rAsrjAeU0