Movie Name/Album Name- २ स्टेट्स
Singer(s)- बैनी दयाल
Song Lyrics- अमिताभ भट्टाचार्य
Composer- एहसान नूरानी
Director- एहसान नूरानी
Music Label- टी-सीरीज
Starring/Cast – अर्जुन कपूर
Released Date- १८थ अप्रैल
२ स्टेट्स – लोचा-इ-उल्फत lyrics
इकलौता मेरा दिल था
भोला भाला सिंपल था
तुझसे मैं टकराया
सरफिरा हो गया
मुझे प्यार लगा जो
तुझे लगा भाई चारा
अरमान तो जागे
मैं मगर सो गया
बनके मुसीबत
पीछे पड़ी है
यह कॉमेडी है
या ट्रेजेडी है
ना होना था
क्यों हो गया
लोचा ए उल्फत हो गया
तेरे मेरे दो नज़रिए
नज़दीक हैं लेकिन
इक बाल बराबर
बीच में लाइन है
चुभता ही रहता है
गड़ता ही रहता है
तुझे फ़र्क नहीं है
तू बड़ी फिने है
बनके मुसीबत
पीछे पड़ी है
यह कॉमेडी है
या ट्रेजेडी है
ना होना था क्यूँ हो गया
लोचा ए उल्फत हो गया
लोचा ए उल्फत हो गया
यह हाल बेहूदा है
किस मूड में खुदा है
क्यों दिल की धड़कनों से
मज़े में खेले
ये लूडो संझाओ
क्या खाक दोस्ती है
दफ्तर की नौकरी है
करने को दिल नहीं है
मगर करे जाउँ
तेरे आने से
पहले ठीक था
अब मुरझाया सा
जैसे कोई फूल हूँ
पहले था बंदा
कितना काम का
खाली रिफिल जैसा
अब फ़िज़ूल हूँ
रातों को मैं
जागूँ मैं जागूँ
साड़ी नींदे
वह ले गयी
चुरा के चुरा के
सौं तोह खवाबों
की ख्वाबों की
खिड़कियों से
आके फिर झाँके
चल तू ही बतला दे न
बनके मुसीबत
पीछे पड़ी है
यह कॉमेडी है
या ट्रेजेडी है
ना होना था क्यूँ हो गया
लोचा ए उल्फत हो गया
लोचा ए उल्फत हो गया
इकलौता मेरा दिल था
भोला भाला सिंपल था
तुझसे मैं टकराया
सरफिरा हो गया
बनके मुसीबत
पीछे पड़ी है
यह कॉमेडी है
या ट्रेजेडी है
ना होना था
क्यों हो गया
लोचा इ लोचा इ
लोचा ए उल्फत हो गया
हूँ हूँ हूँ
लोचा ए उल्फत हो गया
हूँ हूँ हूँ
लोचा ए उल्फत हो
लोचा े उल लोचा इ ुल
लोचा े उल.