शनिवार तक वह अफसर रहते हैं
शनिवार तक वह अफसर रहते हैं
संदाय जब आता हैं मर्द
औरत बन जाता हैं
शनिवार तक वह अफसर रहते हैं
शनिवार तक वह अफसर रहते हैं
संदाय जब आता हैं मर्द
औरत बन जाता हैं
हम दोनों रहते हैं घर में
हिस्से डारो जैसे
बारी बारी काम घरेलू
कर लेते हैं ऐसे
खाना जल्दी मिलता हैं
जब उसकी बारी आती हैं
मैं तो मर्द बीबी मेरी
पूरी औरत बन जाती हैं
शनिवार तक वह अफसर रहते हैं
शनिवार तक वह अफसर रहते हैं
संदाय जब आता हैं मर्द
औरत बन जाता हैं
बीबी उसकी कारें नौकरी
मर्द को नहीं घवरा
पति ही केवल काम करें तो
मुश्किल हो ग़ुजारा
झाला न चूल्हा तो आज कहते हैं
आज उपवास हमारे
प्यार से ही करते हैं तसली
और नहीं कोई चारा
शनिवार तक वह अफसर रहते हैं
शनिवार तक वह अफसर रहते हैं
संदाय जब आता हैं मर्द
औरत बन जाता हैं.
आज का दौर – शनिवार तक वह lyrics
Movie/album- आज का दौर
Singers- आशा भोसले
Song Lyrics/Lyricis- इंदीवर (श्यामलाल बाबू राय)
Music Composer- बप्पी लाहिरी
Music Director- बप्पी लाहिरी
Music Label- वीनस रिकार्ड्स
Movie Cast/Starring- जैकी श्रॉफ
Release on-