Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Song Title: Shona Shon
Lyrics by: Tony Kakkar
Singer: Tony Kakkar, Neha Kakkar
Composer: Tony Kakkar
Shona Shona Lyrics in Hindi
तेरा बदन पूरा तेरा इलाक़ा
मैने ना झाँका
माना तू लेडी गॅगा
मैं डाकू नही हूँ
ना डालूँगा डाका
पर हर सर्दी में गर्मी में
जाड़े में बारिश में
तुम मेरी तुम मेरी हो ना
शोना मेरी शोना शोना
शोना हो हो हो
शोना मेरी शोना शोना
शोना हो हो हो
मोहब्बत जो हो गयी है तो
दिखा ही दो दो दो
मेरा बदन पूरा मेरा इलाक़ा
तूने क्यूँ झाँका
हन मैं हूँ लेडी गॅगा
तू डाकू वही है
तू डालेगा डाका
पर हर सर्दी में गर्मी में
जाड़े में बारिश में
तुझे मेरा तुझे मेरा होना
शोना मेरे शोना शोना
शोना हो हो हो
शोना मेरे शोना शोना
शोना हो हो हो
पहना तूने कुर्ता जो पीला
उसपे गिर गयी थोड़ी सी टेकीला
कुर्ता तेरा हो गया गीला
गीला गीला गीला गीला
मेरा भी मिजाज़ रंगीला
नखरे तेरे जैसे हो शीला
बदन तेरा तेरा नशीला
शीला शीला शीला नशीला
तू आग आए आग आए
नही तेरा कोई जवाब आए
च्छूपा ना च्छूपा ना च्छूपा ना
दिखा कर बदन का कोना कोना
शोना मेरे शोना शोना
शोना हो हो हो
शोना मेरे शोना शोना
शोना हो हो हो
तेरा बदन पूरा तेरा इलाक़ा
मैने ना झाँका
माना तू लेडी गॅगा
मैं डाकू नही हूँ
ना डालूँगा डाका
पर हर सर्दी में गर्मी में
जाड़े में बारिश में
टोनी कक्कर की हो ना
शोना मेरी शोना शोना
शोना हो हो हो
शोना मेरी शोना शोना
शोना हो हो हो
मोहब्बत जो हो गयी है तो
दिखा ही दो दो दो
Music Video of Shona Shona Song