सक्सेस SUCCESS Lyrics in Hindi – Karma
Song Title: SUCCESS
Singer: Karma
Music: Danny eb.
Lyrics: Karma
SUCCESS Lyrics in Hindi
2010 में फोन था 3310
मैं तब से लिख रहा वर्स
और अब से ग़मे वश मेंबैठ के पीछे क्लास में
खेंच के खींचे बार्स
लो जितना माता मार
बुत स्टिल योउ कॅन’त टच मे मई
मैं मान ग़मे में करूँ स्ले मैं
लाने में खड़े लौंदे
क्लाउड के पीच्चे ट्रेन में
फेम है सबकी आँख में
कोई तो चांट ले
सेयेल धोखा देंगे बाद में
लिखने में यह लेम
रास्ते में पैदल घूमूं
रोकें कार वेल
हाल पुच्चें मेरा
काम को सलाम मारें
आज तक मेहनत का हिसाब नई किया मैने
नाउ वी लॉक थे डील्स
ना जाने मारे लीटनी बार ताले
सक्सेस मेरी क्लेम करें
जड्ज करें सेयेल ब्लेम करें
जिन्होने कभी मेरा साथ नई दिया
काम को दाद नई दिया
पर सेयेल फन मेरे
सक्सेस मेरी क्लेम करें
जड्ज करें सेयेल ब्लेम करें
जिन्होने कभी मेरा साथ नई दिया
काम को दाद नई दिया
पर सेयेल फन मेरे
जिस चीज़ की भूख है
उसको प्यार बोलते हैं
तुम पेन बोलो हम हत्यार बोलते हैं
पूरी रात तारों की तरह है जाग के बिताई
24 साल के बंदे हैं
लौंदे स्टार्ट बोलते हैं
जब तक हार्ड नई लिखता
बंदा हार्ड नई लगता
फेस तो फेस नई होता
मेरे को प्यार नई लगता
आधी बाज़ी जीटा आधी पड़ी जीतने को
टॅलेंट खरीद नई सकता
यहाँ कार्ड नई लगता
मैने जब भी गाया
कुच्छ अपने बोल टोले पहले
काफ़ी से सुना के ओये
बोल तो ले पहले
इस बात का बहाना नि कभी नि बोला
बात नि बन रही
स्टॅमर करता हूँ
और इस बात पे भी है डोकुमएंट्री
कॅन योउ दो वो
केंडरिक दो वाली लाइन वो अफेंडेड तू
मैं जब भी बीट पे वर्स डून
अपना हंड्रेड पर्सेंटेज डून
मैं हीट डून बरसूं तरसो तुम
कभी आउट ऑफ सिलबल नई
कभी आउट ऑफ सिलबस हूँ
समझ नई सकते बेबस तुम
मैं खुद भी बादलों में
साथ वेल भी ऐसे सिंगल्स थूके
बॅंडेज हूँ मैं उनकी
जो दुनियादारी सितम में डूबे
ज़्बल फूटे ज ब फ़ूके नशे में टूटे
मेरी कामयाबी अपने सिर पर ले रहे सारे
झूठे हैं जो भी
सक्सेस मेरी क्लेम करें
जड्ज करें सेयेल ब्लेम करें
जिन्होने कभी मेरा साथ नई दिया
काम को दाद नई दिया
पर सेयेल फन मेरे
सक्सेस मेरी क्लेम करें
जड्ज करें सेयेल ब्लेम करें
जिन्होने कभी मेरा साथ नई दिया
काम को दाद नई दिया
पर सेयेल फन मेरे