Movie Name/Album Name- ज़िद
Singer(s)- अरिजीत सिंह
Song Lyrics- शकील आज़मी
Composer- शारिब साबरी
Director- शारिब साबरी
Music Label- सोनी म्यूजिक
Starring/Cast – करणवीर शर्मा
Released Date- २८थ नवंबर
ज़िद – साँसों को lyrics
साँसों को जीने का
इशारा मिल गया
डूबा मैं तुझमें
तो किनारा मिल गया
साँसों को जीने
का इशारा मिल गया
ज़िन्दगी का पता
दोबारा मिल गया
तू मिला तो खुदा का
सहारा मिल गया
तू मिला तो खुदा का
सहारा मिल गया
ग़मज़दा ग़मज़दा
दिल ये था ग़मज़दा
बिन तेरे बिन तेरे दिल
ये था ग़मज़दा
आराम दे तू मुझे
बरसों का हूँ मैं थका
पलकों पे रातें लिए
तेरे वास्ते में जाग
आराम दे तू मुझे
बरसों का हूँ मैं थका
पलकों पे रातें लिए
तेरे वास्ते में जाग
मेरे हर दर्द की गहराई
को महसूस करता है तू
तेरी आँखों से ग़म तेरा
मुझे मालूम होने लगा
तू मिला तो खुदा का
सहारा मिल गया
तू मिला तो खुदा का
सहारा मिल गया
मैं राज़ तुझसे कहूँ
हमराज बन जा ज़रा
करनी है कुछ गुफ्तगू
अलफ़ाज़ बन जा ज़रा
मैं राज़ तुझसे कहूँ
हमराज बन जा ज़रा
करनी है कुछ गुफ्तगू
अलफ़ाज़ बन जा ज़रा
जुड़ा जब से हुआ
तेरे बिना खामोश
रहता हूँ में
लबों के पास आ
अब तू आवाज़ बन जा ज़रा
तू मिला तो खुदा का
सहारा मिल गया
तू मिला तो खुदा का
सहारा मिल गया
ग़मज़दा ग़मज़दा
दिल ये था ग़मज़दा
बिन तेरे बिन तेरे दिल
ये था ग़मज़दा.
https-//www.youtube.com/watch?v=wf_A7-97PCw